सुल्तानपुर जिले में युवक की संदिग्ध मौत, कमरे में फंदे से लटका मिला शव, पुलिस कर रही मामले की जांच

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के सरायअचल ग्राम पंचायत के भुसका गांव में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। रविवार दोपहर को सूर्य प्रकाश उर्फ राजेश तिवारी (39) का शव उनके कमरे में फंदे से लटका मिला.

राजेश रविवार सुबह अपने कमरे में गए थे। दोपहर तक जब वह बाहर नहीं निकले, तो परिजनों ने आवाज लगाई। कोई जवाब नहीं मिलने पर खिड़की से देखा गया तो उनका शव फंदे पर लटका हुआ था। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और तुरंत अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतक अपने माता-पिता श्याम नारायण तिवारी और सुनीता का इकलौता बेटा था। उनकी पत्नी बबिता के साथ दो बच्चे – 15 वर्षीय बेटी मांडवी उर्फ गौरी और 12 वर्षीय बेटा देव हैं। मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया, मां-पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। बहन रूबी भी ससुराल से रोती-बिलखती पहुंची. कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक अखंड देव मिश्रा ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। राजेश की अचानक हुई मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है, परिजनों के दुख में पूरा गांव शरीक है.

Advertisements
Advertisement