मिर्ज़ापुर: बांध में मछली मारने गए एक युवक की मौत की ख़बर से परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. युवक को ठेकेदार द्वारा डुबो कर मारने का आरोप लगाया गया है. युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने बांध पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों और ठेकेदार के गुर्गों के बीच जमकर लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर चलें. बाद में आक्रोशित भीड़ ने ईंट-पत्थर से हमला बोल मौके पर मौजूद गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स भीड़ को समझाने में जुटी रही है.
मज़े की बात है कि स्थानीय पुलिस से भी कंट्रोल नहीं हो रही भीड़ को देख, अहरौरा पुलिस ने आसपास के थाने की फोर्स और पीएसी बुला ली है. भीड़ द्वारा पुलिस पर भी पथराव का आरोप है. पूरा मामला अहरौरा थाना क्षेत्र के इमलियाचट्टी चौकी क्षेत्र के जारगो बांध का बताया गया है. जानकारी के मुताबिक, अहरौरा थाना क्षेत्र के जरगो जलाशय में गुरुवार को मछली पकड़ने गए दो युवकों को ठेकेदार के आदमियों ने हॉकी से पिटाई करते हुए पानी में डूबो दिया. जिससे इमलिया चट्टी के प्रदीप पटेल की डूबने से मौत हो गई. वहीं उसका दूसरा साथी तैरकर किसी तरह पानी से बाहर भाग निकला और घटना से परिजनों को अवगत कराया.
सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. ग्रामीणों ने पानी में डूबे युवक के शव को बाहर निकाला. युवक का शव देखते ही ग्रामीण आग बबूला हो गए और बांध पर मौजूद ठेकेदार के कर्मचारियों की लाठी डंडों से जमकर पिटाई करना शुरू कर दिए. इस दौरान वहां पर मौजूद पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, बवाल के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
बवाल बढ़ता देख मौके पर अदलहाट, जमालपुर, चुनार, व दो प्लाटून पीएसी के साथ मड़िहान सीओ मुनींद्र पाल व चुनार क्षेत्राधिकारी व एडीएम चुनार राजेश वर्मा मौके पर पहुंच गए. भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचने के बाद ग्रामीण किसी तरह शांत हुए और दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.