महासमुंद में बुजुर्ग महिला की संदिग्ध मौत:सिर पर चोट के निशान मिले, दो दिन पहले बिना किसी को बताए घर से निकली थी

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में भलेसर रोड पर एक 60 वर्षीय महिला का शव मिला है। मृतका की पहचान खैरा निवासी झूनी बाई कुर्रे के रूप में हुई है। जो कि 2 दिन पहले लापता थी। शव मिलने की जगह महासमुंद मुख्यालय से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है।

Advertisement1

स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे पड़े शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में महिला के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर के अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है।

पीएम रिपोर्ट ने खुलेगा मौत का राज

परिजनों के अनुसार, झूनी बाई शनिवार को बिना किसी को बताए घर से निकल गई थीं। उनके परिजनों ने बताया कि वह पहले भी कई बार इसी तरह घर से चली जाती थीं। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और हत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

Advertisements
Advertisement