अयोध्या में लिपिक शिवम यादव की संदिग्ध मौत: परिजनों ने लगाया साजिश का आरोप, एसडीएम का ट्रांसफर

अयोध्या में एसडीएम के स्टेनो शिवम यादव की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस इसे सड़क हादसा बता रही है, जबकि परिजन इसे सुनियोजित हत्या करार दे रहे हैं. परिजनों ने एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है. बढ़ते विवाद और विरोध के बीच प्रशासन ने एसडीएम का तबादला कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement

शिवम यादव कौन थे?

शिवम यादव के पिता राजकुमार यादव सीआरपीएफ में कमांडो थे और 2021 में देश के लिए शहीद हुए थे. इसके बाद सरकार ने शिवम को लिपिक पद की नौकरी दी थी.

परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

परिजनों का कहना है कि शिवम को साजिश के तहत हादसे का शिकार बनाया गया. इस मामले में एसडीएम की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. शिवम की मौत के बाद स्थानीय लोग और राजनीतिक नेता सड़क पर उतर आए हैं. समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने भी प्रदर्शन में भाग लिया और परिवार को न्याय दिलाने की मांग की.

प्रशासन की कार्रवाई

मामले के तूल पकड़ने के बाद जिलाधिकारी ने एसडीएम का ट्रांसफर कर दिया है और पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.

यह मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है और सरकार व प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं. देखना होगा कि जांच में क्या सच्चाई सामने आती है और शिवम यादव के परिवार को न्याय मिल पाता है या नहीं.

 

 

Advertisements