Left Banner
Right Banner

खेत में पति-पत्नी की संदिग्ध मौत, हत्या और आत्महत्या की आशंका

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रतनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह खेत से पति-पत्नी के शव बरामद हुए। पत्नी अंजू इंदुआ (25) का शव खेत की मेड़ पर पड़ा मिला, जबकि पति अमित इंदुआ (29) का शव पास ही एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता मिला। पुलिस को आशंका है कि पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली होगी।

जानकारी के मुताबिक, अमित और अंजू मंगलवार रात अपने बच्चों को सुलाकर दुर्गा दर्शन के लिए निकले थे। देर रात दोनों घर से बाहर गए और सुबह गांववालों ने खेत में उनकी लाश देखी। आसपास के लोगों ने बताया कि अमित शराब का आदी था और पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था।

पुलिस ने शुरुआती जांच में यह भी संदेह जताया है कि अंजू ने पहले जहर खा लिया होगा। हालांकि मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी जांच में लगाया गया है। एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि 6-7 दिन पहले पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। उस दौरान पत्नी ने पति को धक्का दे दिया था, जिससे वह काफी आहत था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

गांव में इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों अक्सर झगड़ते रहते थे। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है कि यह मामला हत्या और आत्महत्या का है या फिर इसके पीछे कोई और वजह छिपी है।

ऐसे मामलों ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि घरेलू विवाद किस तरह परिवार को त्रासदी की ओर धकेल सकते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वैवाहिक कलह और तनाव की स्थिति में संवाद और समझ से समाधान खोजें, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Advertisements
Advertisement