बेंगलुरु के रामनगर में 19 वर्षीय एक नर्सिंग छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव अपने कॉलेज के हॉस्टल में मिला है. इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शुरूआती जांच में खुदकुशी की बात सामने आ रही है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्रा का नाम अनामिका विनीत था. वो केरल के कन्नूर की मूल निवासी थी. बेंगलुरु के कनकपुरा में डॉ. चंद्रम्मा दयानंद सागर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी. मंगलवार शाम को उसका शव हॉस्टल के कमरे में लटका हुआ पाया गया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसके माता-पिता को सूचित कर दिया गया है. फिलहाल एक अप्राकृतिक मौत की रिपोर्ट (यूडीआर) दर्ज की गई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. इसी तरह का एक मामला एक दिन पहले भी सामने आया था.
यहां बेंगलुरु यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक छात्रा ने पंखे से लटकर अपनी जान दे दी. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें छात्रा ने हैरान कर देने वाली बातें लिखी हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 21 वर्षीय छात्रा पीजी में पढ़ती थी. उसने 4 फरवरी को सुबह 11 बजे सुसाइड कर लिया.
छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है, “मुझे एक दोस्त पर भरोसा था. मुझे उससे धोखा मिला. माफ करना मां, पिताजी, मैं आपसे प्यार करती हूं.” पुलिस ने मृतक छात्रा के माता-पिता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. उसके दोस्त का भी पता लगाया जा रहा है.
बताते चलें कि पिछले महीने बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट ने अपने पूरे परिवार सहित खुदकुशी कर ली थी. मृतकों की पहचान अनूप कुमार (38) और उसकी पत्नी राखी (35) के रूप में हुई थी. उनके दोनों बच्चों की उम्र 5 साल और 2 साल थी. अनूप बेंगलुरु के एक आईटी कंसल्टेंट फर्म में नौकरी करता था.