रायबरेली: शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मजिगवां में सदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मायके पक्ष ने थाने में लिखित तहरीर देकर हत्या की आशंका जताते हुए कार्यवाई की मांग की है. पुलिस ने मृतका के पिता शिवकुमार तिवारी की तहरीर पर सास, ससुर, जेठानी, देवर, ननद सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मृतका के पिता शिवकुमार तिवारी निवासी गांव बभ्लान बाजार, थाना गौर, जनपद बस्ती ने शिवगढ़ पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 25 अप्रैल 2024 को उनकी बेटी रानी चतुर्वेदी का विवाह शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मजिगवां गांव के रहने वाले सतीश चतुर्वेदी पुत्र धर्मेश चतुर्वेदी के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुआ था. आरोप है कि शादी के बाद से ससुरालीजन का उनकी बेटी रानी चतुर्वेदी के प्रति व्यवहार ठीक नहीं था, छोटी-छोटी घरेलू समस्याओं एवं दहेज को लेकर गाली गलौज एवं मारपीट किया करते थे.
उन्होंने बताया कि सोमवार की रात 10:30 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया की करंट लगने से रानी की मृत्यु हो गई है. सूचना पाकर मंगलवार की सुबह करीब 3 बजे जब वे परिवार के साथ मौके पर पहुंचे तो रानी मृत अवस्था में पड़ी थी. मृतका के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए सास सुनीता देवी पत्नी धर्मेश, ससुर धर्मेश, ननद रानी पत्नी भूपेंद्र, जेठानी प्रीति पत्नी कल्लू, देवर गज्जू पुत्र धर्मेश सहित पांच लोगों के खिलाफ शिवगढ़ थाने में लिखित तहरीर दी है.
पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर दहेज हत्या सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतका के ससुर धर्मेश चतुर्वेदी ने बताया कि सोमवार की रात लगभग 8 बजे उनकी बहु रानी छत के ऊपर बने बरामदे में पलंग पर मृत अवस्था में पड़ी मिली. ससुराली जनों का कहना है कि विद्युत करंट से बहू रानी चतुर्वेदी की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा सतीश चतुर्वेदी लगभग डेढ़ माह से दिल्ली में है.
शिवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विन्ध्य ने बताया कि मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा. मृतका के पिता शिवकुमार तिवारी की तहरीर पर सास, ससुर, ननद, देवर, जेठानी सहित सहित पांच लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.