संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 

उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जनपद में गिलौला क्षेत्र के ग्राम रामपुर कटेल के मजरा बेलीपुरवा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.किरन देवी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है परिजनों के मुताबिक घर के लोग बाहर गए थे जब वापस आए तो देखा किरन ने फंदे पर लटक अपनी जान दे दी है जिसको देख परिजनों ने पुलिस को सूचित किया

 

 

बाबा किशोरीलाल ने बताया कि किरन घर में अकेली थी.परिवार के सभी लोग घर के बाहर थे.किरन का पति कृष्ण कुमार उसे फोन कर रहा था.उसका फोन न उठने पर कृष्ण कुमार ने अन्य परिजनों को फोन किया.इस पर जब परिजन घर के अंदर आए और कमरे में देखा तो किरन फंदे से लटकी हुई मिली.

 

उन्होंने बताया कि मल्हीपुर क्षेत्र के ग्राम कोकल स्थित अपनी ससुराल से किरन नागपंचमी का त्योहार मनाने के लिए ग्राम रामपुर कटेल के मजरा बेलीपुरवा आई थीं.तभी से वह मायके में ही रह रही थी.पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा.

Advertisements
Advertisement