अमेठी जिले के मुसाफिरखाना के शुक्लाबाजार थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका चांदनी अपने मामा के घर शादी समारोह में शामिल होने गई थी.
Advertisement
घर लौटते समय उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जताई है.
मृतका के पिता स्वर्गीय जगदीश की पुत्री चांदनी किशनी की निवासी थी. परिजनों ने इस मौत को संदिग्ध बताया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
थानाध्यक्ष दया शंकर मिश्रा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.परिवार में शोक की लहर है. लोग इसे एक अनहोनी घटना मान रहे हैं.
Advertisements