Vayam Bharat

लापता व्यापारी की संदिग्ध मौत: सड़क किनारे मिला शव, परिजनों ने जताया हत्या का शक

खैरागढ़ : जिले के ग्राम गाड़ाघाट और गर्रापार के बीच पड़ने वाले पुल में आज सुबह एक अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ फर्नीचर के मालिक देवदास वर्मा के रूप में की गई है जो ग्राम ग़र्रापार के निवासी बताए जा रहे हैं.

Advertisement

मृतक बीती रात से ही घर से लापता था जिसके बाद परिजनों के द्वारा लगातार उनकी पताशाजी की जा रही थी इसी बीच मृतक का शव मिलने से जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई है वहीं मौके पर खैरागढ़ पुलिस पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर पीएम में भेजने की तैयारी कर रही है.

परिजनों की माने ने तो उन्हें संदेह है कि मृतक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया है.हालांकि मृतक के चेहरे पर चोट के निशान हैं जो जांच का विषय है कि मृतक की हत्या की गई है या यह कोई दुर्घटना का मामला है.

Advertisements