उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जनपद में एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां पर एक नव विवाहिता का शव के फंदे से लटकता हुआ मिला है मामले की सूचना ग्राम प्रधान के द्वारा पुलिस को दी गई, मौके पर क्षेत्राधिकारी,थाना प्रभारी और नायब तहसीलदार पहुंचे हैं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पूरा मामला कोतवाली भिनगा क्षेत्र के मुड़कट्टी का है जहां पर नव विवाहिता सफिया पत्नी जिलानी उम्र 22 वर्ष में फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी है सफिया ने कथित रूप से दुपट्टे के सहारे छत के कुंडे से फांसी लगाई है घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया ,घटना की सूचना सबसे पहले ग्राम प्रधान को दी गई सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान हसीरू मौके पर पहुंचे और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया इसके पश्चात मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी गुलाब चौधरी ने अपनी टीम के साथ जांच शुरू कर दी है.
मामले की सूचना उच्चअधिकारियों को दी गई है थोड़ी देर बाद घटनास्थल पर सीओ सतीश कुमार शर्मा ,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज व नायब तहसीलदार भी घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने बारीकी से मौका मुआयना किया है पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है ग्रामीणों के अनुसार सफिया की शादी अभी कुछ समय पहले ही हुई थी.