अमेठी: जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पिंडारा महाराज गांव में एक 21 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका की पहचान आराधना पत्नी शिवमंगल के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, घटना के पूर्व पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद मारपीट का मामला भी सामने आया था.
एसएचओ के मुताबिक, आराधना ने पुलिस को मारपीट की सूचना दी थी, लेकिन उस समय पति घर पर नहीं था. इसके बाद, लगभग सात बजे शिवमंगल अपनी पत्नी को लेकर सीएचसी पिंडारा पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला के गले पर फंदे के निशान थे, और डॉक्टरों ने बताया कि महिला की मौत अस्पताल लाए जाने से पहले ही हो चुकी थी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि मृतका के पति शिवमंगल और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि मृतका के पिता को सूचना दी गई थी, लेकिन उन्होंने तहरीर देने से इंकार कर दिया.