Vayam Bharat

मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर दौड़ रही थी SUV, पुलिस ने की चेकिंग तो रह गई हक्का-बक्का, मिला सोने का ‘खजाना’

यूपी के मथुरा में बीती रात पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. दरअसल, चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब एक एसयूवी को रुकवाया और उसकी तलाशी ली तो हैरान रह गई. क्योंकि, गाड़ी के अंदर से 12 किलो से ज्यादा सोने की ज्वैलरी बरामद हुई. इसकी कीमत मार्केट में 8 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने कार सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया है साथ ही उनसे पूछताछ कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला मथुरा के थाना मांट इलाके का है जहां यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल के निकट चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक एसयूवी से 12.5 किलो गोल्ड ज्वैलरी बरामद की है. पुलिस ऑफिसर ने बताया कि मांट टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार (एंडेवर) को रोका गया. फिर उसकी तलाशी ली गई.
तलाशी के दौरान कार में सवार दो लोगों के कब्जे से साढ़े बारह किलो सोने की ज्वैलरी बरामद हुई, जिसकी कीमत 8 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. इतनी अधिक मात्रा में ज्वैलरी मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने कार में सवार दोनों लोगों से सोने के बारे में पूछताछ की. मगर वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके.

ऐसे में पुलिस ने इस बारे में जीएसटी विभाग को सूचना दे दी है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है. एसपी देहात त्रिगुण विशन का कहना है कि चेकिंग के दौरान एक लग्ज़री कार में साढ़े बारह किलो सोने की ज्वैलरी बरामद हुई है. इसके संबंध में जीएसटी विभाग और इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया गया है. कार सवार दो लोग पुलिस हिरासत में हैं.

बताया जा रहा है कि यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा पुलिस की यह कार्रवाई सोमवार की रात को हुई जब वे आबकारी टीम के साथ मिलकर शराब की तस्करी की जांच कर रहे थे. तभी नोएडा की तरफ से आ रही एक गाड़ी को रुकवाकर उसकी जांच की गई. जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो अंदर संदिग्ध पैकेट्स मिले और जब इन पैकेट्स को खोला गया तो अंदर से सोना के आभूषण मिले. इतनी बड़ी मात्रा में सोना देख मौके पर मौजूद अधिकारी दंग रह गए.

Advertisements