Left Banner
Right Banner

बिहार: स्वच्छ भारत अभियान के तहत गिद्धेश्वर मंदिर में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम, SSB के जवान और ग्रामीणों ने मिलकर किया सफाई कार्य

जमुई : स्वच्छ भारत अभियान के तहत बुधवार को गिद्धेश्वर मंदिर परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 16वीं वाहिनी ए समवाय परासी के नेतृत्व में हुआ. कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के निर्देश पर आयोजित इस अभियान में SSB के जवानों के साथ स्थानीय ग्राम पंचायतों के सफाई मित्र और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.

अभियान की शुरुआत मंदिर परिसर में सफाई कार्य से हुई. सहायक कमांडेंट मनु सिंह बेनीवाल और उप निरीक्षक वीरेंद्र चौहान के नेतृत्व में जवानों और ग्रामीणों ने मिलकर मंदिर प्रांगण और आसपास के इलाकों की साफ-सफाई की। इस दौरान प्लास्टिक, गंदगी और अन्य अपशिष्ट को हटाकर परिसर को स्वच्छ और आकर्षक रूप दिया गया.कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों और उपस्थित लोगों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक भी किया गया. सभी प्रतिभागियों ने मिलकर स्वच्छता की शपथ ली और संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं स्वच्छ रहेंगे, बल्कि दूसरों को भी स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे.सहायक कमांडेंट मनु सिंह बेनीवाल ने कहा कि “स्वच्छता केवल सरकार या सफाईकर्मियों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है. स्वच्छ परिवेश से ही स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है.” उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाएं और इसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाएं.

ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियान समाज में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करते हैं. ग्रामीणों का मानना था कि जब प्रशासन, सुरक्षा बल और आम नागरिक मिलकर काम करते हैं तो उसका प्रभाव गहरा और स्थायी होता है.अभियान के अंत में ग्रामीणों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में वे सक्रिय सहयोग देंगे। उन्होंने गिद्धेश्वर मंदिर परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की जिम्मेदारी सामूहिक रूप से निभाने का संकल्प लिया.यह विशेष स्वच्छता अभियान प्रशासन, SSB जवानों और स्थानीय ग्रामीणों के बीच सामंजस्य और सहयोग की मिसाल बन गया.

Advertisements
Advertisement