सुल्तानपुर: भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनीष साहू के संयोजन में शहर के चौक क्षेत्र में सोमवार को स्वदेशी जनजागरण के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने हस्ताक्षर कर अभियान का शुभारंभ किया. कहा कि स्वदेशी अपनाना आत्मसम्मान और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है. यह भी कहा प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करना है. पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सीताशरण त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री के ‘वोकल फॉर लोकल’ के संदेश को दोहराया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनीष साहू ने स्वदेशी उत्पादों पर गर्व करने का आह्वान किया.
इस दौरान हस्ताक्षर करने वाले व्यापारियों को अंगवस्त्र पहनाकर अभिनन्दन किया गया. कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, जिला मंत्री प्रदीप शुक्ला, भाजपा मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी, कार्यक्रम संयोजक अखिलेश जायसवाल, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक सजन लाल कसौधन, आत्मजीत सिंह टीटू, अजय जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, आशीष सिंह रानू, संजय गुप्ता,फूलचंद अग्रहरि,लवकुश तिवारी,ओम शंकर बरनवाल,सरदार करमजीत सिंह,राहुल भान मिश्रा,मंजीत सिंह,मनीष जायसवाल,दिनेश चौरसिया,अनुज प्रताप सिंह,आजाद सेठ, गुरूमीत सिंह कक्के समेत कई प्रमुख व्यापारी,सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. सभी ने हस्ताक्षर कर स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का समापन स्वदेशी अपनाओ – विदेशी भगाओ के नारे के साथ हुआ.