वेब सीरीज आश्रम 4 का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फैंस को बहुत इंतजार है. इस सीरीज में बॉबी देओल को बाबा निराला के किरदार में दिखा गया है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा इस सीरीज में आदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, चंदन रॉय सान्याल, तुषार पांडे, अनुप्रिया गोयेंका, आभ्ययन सुमन, विक्रम कोचर, ईशा गुप्ता, त्रिधा चौधरी, राजीव सिद्धार्थ, सचिन श्रॉफ, अनुरिता झा, परिनीता सेठ, जहांगिर खान, कनीप्रिय गुप्ता, प्रीति सूद, नवदीप तोमर और आयान आदित्य जैसे कलाकार भी हैं.
Advertisement
आश्रम 4 OTT रिलीज: कहां देखें?
- आश्रम सीरीज़ के चौथे सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, एक खबर यह है कि सीजन 4 की रिलीज को आगे बढ़ा दिया है. यह पहले दिसंबर 2024 में रिलीज होने वाला था. हालांकि, बॉबी देओल ने आश्रम 3 के पार्ट 2 की घोषणा की है, जो एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम की जाएगी.
- आश्रम 4 को साल के अंत में रिलीज किया जा सकता है. प्रकाश झा ने मिड-डे से कहा कि सीजन 4 की एक नई कहानी लिखी गई है. मैंने टीम से कहा है कि मैं इसका मार्गदर्शन करूंगा, लेकिन इसे कोई और डायरेक्ट करेगा. यह सब प्लेटफॉर्म के फैसले पर निर्भर करेगा. हमें देखना होगा कि चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं.
- आश्रम 4 को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा सकता है. एमएक्स प्लेयर और प्राइव वीडियो दोनों ओटीटी प्लेटफॉर्म के बीच विलय हो चुका है.
सीरीज के बारे में
- आश्रम एक प्रसिद्ध वेब सीरीज है, जिसका लेखन एक टैलेंटेड टीम ने किया है. इस टीम का हिस्सा माधवी भट्ट, अविनाश कुमार, संजय मासूम, तेजपाल सिंह रावत और कुलदीप रुहिल शामिल हैं. इस सीरीज का पहला सीजन 28 अगस्त 2020 को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुआ था. इसे फ्री स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध कराया था.
- पहले सीजन की सफलता के बाद, सीरीज का दूसरा सीजन 11 नवंबर 2020 को रिलीज हुआ और तीसरा सीजन जून 2022 में आया. इस सीरीज़ की बढ़ती लोकप्रियता के बाद 2023 में इसके चौथे सीजन की घोषणा की गई थी, जिससे फैंस के बीच उत्साह और बढ़ गया था.
Advertisements