अमेठी : प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य रविवार को अमेठी पहुंचे.वे अखिल भारतीय मौर्य महासंघ द्वारा मुराई का पुरवा गांव में आयोजित सम्राट अशोक विजयादशमी महोत्सव में शामिल हुए.इस दौरान उन्होंने मौर्य समाज के लोगों को संबोधित किया और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी प्रदेश की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो पार्टी गठबंधन करने से भी पीछे नहीं हटेगी.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंच से बीजेपी और बाबा बागेश्वर पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “जो लोग आज हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं, उनके बाप-दादा ने कभी आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया.इस देश को आजाद कराने के लिए लाखों लोगों ने अपने प्राण न्योछावर किए, किसी ने जेल की सलाखों के पीछे जिंदगी बिताई, किसी ने फांसी के फंदे को चूमा.ऐसे वीर सपूतों की कुर्बानियों की कीमत ये लोग क्या जानेंगे.”
पूर्व मंत्री ने कहा कि देश संविधान से चलेगा, किसी ढोंगी के फरमान से नहीं.उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे “शैतानों और धर्म के ठेकेदारों” से सावधान रहें जो देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं.
कार्यक्रम में मौर्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्य रूप से सत्रुधन मौर्य, श्रीराम मौर्य (प्रवक्ता), अखिलेश मौर्य, गौरव मौर्य, विकास मौर्य, सिद्धार्थ मौर्य, हौसिला मौर्य, मनदीप, दूधनाथ समेत कई पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए.