अमेठी : पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी जनता पार्टी के बैनर तले निकाली गई संविधान सम्मान यात्रा के तहत शनिवार को गौरीगंज पहुंचकर श्री रणंजय इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित किया.
सभा को संबोधित करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि संविधान से छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि आरक्षण को खत्म करने वाली सरकार को एक दिन भी सत्ता में नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि देश और प्रदेश की जनता महंगाई से त्रस्त है, किसान छुट्टा पशुओं से परेशान हैं और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
उन्होंने किसानों के हितों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार को किसानों के लिए लाभकारी मूल्य लागू करना चाहिए. उन्होंने बेरोजगार युवाओं को राहत देने के लिए बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने आउटसोर्सिंग कर्मियों को नियमित किए जाने तथा शिक्षामित्रों, आशा बहुओं और अन्य संविदा कर्मियों के पदों को स्थायी करने की मांग की.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को सम्मान दिलाया था, लेकिन वर्तमान सरकार इन वर्गों के हितों की अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा कि संविधान सम्मान यात्रा लखनऊ से प्रारंभ होकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंचेगी और समाज के हर वर्ग को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करेगी.
इस अवसर पर राम केवल मौर्य, मंसाराम, अखिलेश मौर्य समेत कई लोग उपस्थित रहे.