स्वामी विवेकानंद के विचारों ने मेरे जीवन को गढ़ा… लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में बोले पीएम मोदी

पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व शांति, भारत की सांस्कृतिक विरासत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथ अपने संबंधों और स्वामी विवेकानंद के जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव सहित कई मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने कहा, “मेरी ताकत मेरे नाम में नहीं बल्कि 1.4 अरब भारतीयों के समर्थन में है, जब भी हम शांति की बात करते हैं, तो दुनिया हमारी बात सुनती है, क्योंकि भारत महात्मा गांधी और गौतम बुद्ध की भूमि है.”

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, “जब मैं विश्व नेताओं से हाथ मिलाता हूं, तो ऐसा मोदी नहीं बल्कि 1.4 अरब भारतीय करते हैं. मेरी ताकत मेरे नाम में नहीं बल्कि 1.4 अरब भारतीयों और देश की कालातीत संस्कृति और विरासत के समर्थन में है. “

स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं का जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा

पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बात की. पीएम मोदी ने बताया कि बचपन में वे अक्सर गांव की लाइब्रेरी जाते थे, जहां उन्होंने स्वामी विवेकानंद के बारे में पढ़ा, जिनकी शिक्षाओं ने उनके जीवन पर गहरा प्रभाव डाला.

उन्होंने कहा कि विवेकानंद से उन्होंने सीखा कि सच्ची संतुष्टि व्यक्तिगत उपलब्धियों से नहीं बल्कि दूसरों की निस्वार्थ सेवा से मिलती है. पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़ी एक कहानी सुनाई, जिसमें वे श्री रामकृष्ण परमहंस जी से पूछते हैं कि उनकी मां बीमार हैं और उन्हें मदद की जरूरत है. इस पर परमहंस जी ने उन्हें देवी काली के पास जाकर मदद मांगने की सलाह दी.

उन्होंने कहा कि इस घटना ने विवेकानंद जी को एहसास दिलाया कि वे उस परमात्मा से कुछ कैसे मांग सकते हैं, जिसने पहले ही दुनिया को सब कुछ दे दिया है, उन्हें एहसास हुआ कि मानवता की सेवा करना ईश्वर के प्रति समर्पण का सर्वोच्च रूप है.

महात्मा गांधी हैं सदियों के महानतम नेता

पीएम मोदी ने जन शक्ति की शक्ति को पहचानकर भारत के स्वतंत्रता संग्राम को जन आंदोलन में बदलने की महात्मा गांधी की क्षमता पर प्रकाश डाला. प्रधानमंत्री ने कहा, “उन्होंने साझा किया कि अपने दृष्टिकोण में, वह हमेशा हर पहल में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने का प्रयास करते हैं, इसे जन भागीदारी के साथ एक जन आंदोलन में बदल देते हैं.”

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि समाज की सामूहिक शक्ति असीम है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी न केवल 20वीं सदी के बल्कि 21वीं सदी और आने वाली सदियों के भी महानतम नेता हैं.

Advertisements