“गोंडा में अपराधियों की अब खैर नहीं! डीएम नेहा शर्मा बोलीं– हर जुर्म बनेगा नजीर, सजा से नहीं बचेगा कोई”

गोंडा: अपराधियों की अब खैर नहीं, जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने साफ संकेत दे दिया है कि गोंडा में अपराध करने वालों को अब ऐसी सजा मिलेगी जो मिसाल बनेगी. मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि गम्भीर वादों में दोषियों को हर हाल में सजा दिलाई जाए.

Advertisement

डीएम ने कहा, “अपराधी किस्म के लोगों को यह संदेश मिलना चाहिए कि कोई भी अपराध छोटा नहीं होता. सभी जुर्म पर प्रभावी कार्रवाई हो और ऐसी सजा दी जाए जो नजीर बने।” उन्होंने अधिकारियों और शासकीय अधिवक्ताओं को निर्देश दिए कि अभियोजन कार्यों को प्राथमिकता और गंभीरता से लें.

डीएम ने विशेष रूप से यह भी कहा कि न्यायालय में गवाही देने आने वाले गवाहों से सौ प्रतिशत परीक्षण कराया जाए। दोषमुक्त हुए मामलों में नियमानुसार अपील की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि कोई भी अपराधी सजा से न बच सके.

बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी, संयुक्त निदेशक अभियोजन, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, सहायक अभियोजन अधिकारी, खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन के अजीत कुमार मिश्र, जिला औषधि निरीक्षक राजिया बानो सहित सभी शासकीय अधिवक्ता और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

डीएम के सख्त तेवरों से साफ है कि गोंडा में अब कानून का शिकंजा और भी मजबूत होगा और अपराधियों की नींद हराम होनी तय है.

 

Advertisements