Vayam Bharat

पेरिस ओलंपिक में कांस्य जीतने वाले स्वप्निल कुसाले को 1 करोड़ का इनाम, सरकारी नौकरी में भी तगड़ा प्रमोशन

पेरिस ओलंपिक में अब भारत के नाम 3 मेडल हो चुके हैं. तीसरा मेडल जीतने का कारनामा महाराष्ट्र के स्वप्निल कुसाले ने किया. स्वप्निल ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में ब्रॉन्ज मेडल जीता. उनकी इस जीत से पूरे देश में खुशी की लहर है. इस वक्त हर किसी की जुबान पर उनका ही नाम है. स्वप्निल ने खुद को भारत क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का फैन का बताया है. धोनी ने अपने करियर की शुरुआत टिकट कलेक्टर के तौर पर की थी और स्वप्निल भी सेंट्रल रेलवे में TC के तौर पर अभी काम करते हैं. अब उनकी मेडल जीतने की खुशी में रेलवे ने एक बड़ा तोहफा दिया है.

Advertisement

भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने फाइनल में 451.4 स्कोर किया था. इसकी मदद से वो तीसरे नंबर पर रहे और मेडल जीतने में कामयाब रहे थे. स्वप्निल पहली बार ही ओलंपिक में हिस्सा ले रहे थे और इसमें ही उन्होंने पहला मेडल जीत लिया. उनकी इस सफलता को देखते हुए सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर रामकरन यादव ने स्वप्निल को अधिकारी बनाने का ऐलान किया है. देश और रेलवे का नाम रोशन करने के कारण उन्हें TC के पद से प्रमोट करके ‘ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी’ यानी OSD बनाया जाएगा.

जनरल मैनेजर रामकरन यादव ने कहा कि ये सेंट्रल रेलवे और उनके डिपार्टमेंट के लिए गर्व की बात है. इसलिए ये फैसला लिया गया है. वहीं स्वप्निल ने जीत के बाद रेलवे की तारीफ की है. उन्होंने खुलासा किया कि वो रेलवे के काम के लिए नहीं जाते हैं. भारतीय रेलवे ने उन्हें 365 दिन की छुट्टी दे रखी है ताकि वो देश के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकें.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी स्वप्निल कुसाले के परिवार को फोन करके बधाई दी. उन्होंने परिवार से वादा किया है कि भविष्य में उनके सपने को पूरा करने के लिए सरकार की तरफ से हर तरह का सपोर्ट दिया जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने 1 करोड़े के इनाम का भी ऐलान किया.

स्वप्निल कुसाले का धोनी के साथ बहुत खास कनेक्शन है. वो उन्हें अपना आइडल मानते हैं. स्वप्निल ने खुद बताया है कि वो कई बार धोनी की बायोपिक फिल्म देख चुके हैं और उन्हें फॉलो करते हैं. सिर्फ टिकट कलेक्टर ही नहीं, बल्कि एमएस धोनी से स्वप्निल के और भी कनेक्शन हैं. पहला तो यही है कि वो धोनी फैन हैं. दूसरा ये कि धोनी की तरह स्वप्निल ने भी अपने करियर की शुरुआत टिकट कलेक्टर की नौकरी से की. धोनी को 7 नंबर के लिए मशहूर हैं और इसी तर्ज पर देखें तो स्वप्निल ओलंपिक में मेडल जीतने वाले 7वें भारतीय शूटर हैं और क्वालिफिकेशन में भी वो 7वें नंबर पर रहे थे.

Advertisements