मिर्ज़ापुर : कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के तत्वाधान में आयोजित सुधी श्रोता सम्मान में लोकगीतों का डंका बजा है. इस मौके पर कलाकारों का सम्मान करते हुए लोकगीतों की महत्वा पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में स्वरांजलि अर्पित करते हुए लोगगीत गायिका कल्पना गुप्ता ने स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के गाएं हुए गानों को अपने स्वर में प्रस्तुत करते हुए लोगों की जमकर वाहवाही बटोरी है.
नगर के सीटी क्लब सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी की पुण्यतिथि अन्तर्गत लता जी के गाएं हुए गीतो के माध्यम से उन्हें स्वरांजली अर्पित किया गया. वक्ताओं ने लता मंगेशकर के गीतों की प्रासंगिकता पर जोर देते हुए विस्तार से उनके जीवन वृत्त की चर्चा की है. इस दौरान लोक कलाकारों को सम्मानित भी किया गया.
कार्यक्रम में पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, कृष्ण मोहन गोस्वामी, संतोष तिवारी, प्रोफेसर नम्रता मिश्रा सहित तमाम लोगों ने भी अपने अपने विचार प्रकट करते हुए लता मंगेशकर के जीवनकाल पर विस्तार से प्रकाश डाला.