Vayam Bharat

दिल्ली पुलिस से स्वाति मालीवाल को न्याय की उम्मीद, कराया बयान दर्ज, बीजेपी नेताओं से किया ये अनुरोध

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर कथित मारपीट के मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आखिरकार दिल्ली पुलिस के सामने लिखित शिकायत दर्ज करा दी है.

Advertisement

मुख्यमंत्री आवास पर कथित मारपीट के मामले में आम आदमी पार्टी की संसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस के सामने अपनी शिकायत दर्ज करा दी है. गुरुवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति मालीवाल के आवास पर पहुंची थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिल्ली पुलिस की टीम करीब 4 घंटे तक स्वाति मालीवाल के आवास पर रही. स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया है.

स्वाति मालिवाल ने कहा मेरे साथ जो हुआ वह बहुत बुरा हुआ। मैंने अपना बयान दिल्ली पुलिस को दे दिया है. मुझे उम्मीद है कि उचित कार्रवाई होगी जिन लोगों ने मेरे लिए दुआ मांगी उनका धन्यवाद जिन लोगों ने मेरे चरित्र पर सवाल उठाया और कहा कि ये दूसरे पार्टी के इशारे पर काम कर रही है उनके लिए प्रार्थना करूंगी कि वे खुश रहें. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से कहूंगी कि इस मुद्दे पर राजनीति न करें. स्वामी ने कहा कि देश में महत्वपूर्ण चुनाव चल रहा है मेरा मुद्दा महत्वपूर्ण नहीं है देश का मुद्दा ज्यादा महत्वपूर्ण है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्पेशल सेल के एडीशनल सीपी प्रमोद कुशवाह और एडीशनल DCP नार्थ अंजीता के सामने स्वाति मालीवाल ने अपना बयान दर्ज कराया हैं. स्वाति के बयान दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर सकती है.

गौरतलब है कि 13 मई को पुलिस सूत्रों ने दावा किया था कि उन्हें एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुआ. जिसमें कॉलर ने कहा था कि मैं अभी मुख्यमंत्री आवास पर उपस्थित हूं. उन्होंने मुझे अपने पिए विभव कुमार से पिटवाया है. कॉल करने के बाद सोमवार की सुबह स्वामी मालीवाल सिविल लाइन पुलिस थाने भी पहुंची थी लेकिन वह बिना लिखित शिकायत दिए हुए ही लौट गई.

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी स्वाति मालीवाल के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले को कैमरे पर कबूला था. उन्होंने कहा था कि स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंची थी. वह ड्राइंग रूम में उनका इंतजार कर रही थी। सीएम केजरीवाल को उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में जानकारी मिली है. वह उचित कार्रवाई करेंगे.

Advertisements