Vayam Bharat

स्वाति मालीवाल का ट्वीट, लगाया रेप और जान से मारने की धमकी का आरोप, AAP के साथ यूट्यूबर ध्रुव राठी का भी लिया नाम

आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार से कथित मारपीट को लेकर चल रहे विवाद के बीच उन्हें AAP की ओर से रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने यूट्यूबर ध्रुव राठी को ‘एकतरफा वीडियो’ पोस्ट करने के लिए जिम्मेदार ठहराया. स्वाति ने कहा कि वीडियो पोस्ट करने के बाद धमकियां और बढ़ गईं हैं.

Advertisement

रविवार को स्वाति ने ट्वीट किया, ‘मेरी पार्टी यानी AAP के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से मेरे खिलाफ चरित्र हनन, शर्मसार करने और भावनाएं भड़काने का अभियान चलाने के बाद मुझे बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. यह तब और बढ़ गया जब यूट्यूबर ध्रुव राठी ने मेरे खिलाफ एक तरफा वीडियो पोस्ट किया.

AAP राज्यसभा सांसद ने कहा कि ध्रुव राठी जैसे ‘स्वतंत्र पत्रकारों’ के लिए ‘AAP के अन्य प्रवक्ताओं’ की तरह व्यवहार करना शर्मनाक है और पीड़िता को इस हद तक शर्मिंदा होना पड़ा कि अब उसे ‘अत्यधिक दुर्व्यवहार और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है.’

ट्वीट में उन्होंने कहा कि जहां तक पार्टी नेतृत्व की बात है, यह बहुत स्पष्ट है कि वे मुझे अपनी शिकायत वापस लेने के लिए डराने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, ध्रुव को अपना पक्ष बताने के लिए मैंने उनसे संपर्क करने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्होंने मेरा कॉल नहीं उठाया और न ही मेरे मैसेज का कोई जवाब दिया.

22 मई को पोस्ट किए गए अपने वीडियो में ध्रुव राठी ने स्वाति मालीवाल हमले के मामले को समझाने की कोशिश की. ध्रुव राठी के यूट्यूब पर 20 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और X पर 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

ध्रुव राठी ने अपने वीडियो में खबर के कतरन को शेयर करते हुए बताया कि कैसे स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था, लेकिन बाद में सामने आए CCTV फुटेज में उन्हें मुख्यमंत्री के आवास पर सुरक्षा कर्मचारियों के साथ ख़राब व्यवहार और आपत्तिजनक शब्द बोलते हुए देखा गया था. राठी ने मालीवाल के लंगड़ा कर चलने के बारे में भी बात की, जबकि एक अन्य CCTV फुटेज में उन्हें बिना किसी परेशानी के चलते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर से बाहर निकलते हुए दिखाया गया था.

वीडियो पर अपना पक्ष रखते हुए स्वाति मालीवाल ने एक्स पोस्ट में कहा, कई फैक्ट्स ध्रुव राठी अपने वीडियो में बताने में विफल रहे.

1. पार्टी ने घटना स्वीकार करने के बाद यू-टर्न ले लिया,

2. MLC (MEDICO-LEGAL CASE) रिपोर्ट में हमले के कारण चोटों का पता चला

3. वीडियो का एक हिस्सा जारी किया गया और फिर आरोपी का फोन आया

4. आरोपी को अपराध वाली जगह (CM हाउस) से गिरफ्तार किया गया. सबूतों से छेड़छाड़ के लिए उसे दोबारा वहां जाने की अनुमति क्यों दी गई?

5. एक महिला जो हमेशा सही मुद्दों के लिए खड़ी रहती है, यहां तक कि बिना सुरक्षा के अकेले मणिपुर भी गई, उसे भाजपा कैसे खरीदा सकती है?

मालीवाल ने आगे कहा कि जिस तरह से AAP और उसकी ‘पूरी मशीनरी’ और समर्थकों ने उन्हें ‘अपमानित और शर्मिंदा’ करने का प्रयास किया है, वह ‘महिलाओं के मुद्दों पर उनके रुख को बताता है.’

AAP के राज्यसभा सांसद ने ट्वीट किया, मैं रेप और जान से मारने की धमकियों की शिकायत दिल्ली पुलिस से कर रही हूं. मुझे उम्मीद है कि वे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. अगर मेरे साथ कुछ होता है, तो हम जानते हैं कि किसके उकसावे पर ये हुआ है.

स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले को लेकर AAP और भाजपा आमने-सामने हैं. उधर, बिभव कुमार को कथित हमले के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने 24 मई को चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वह 28 मई तक हिरासत में रहेंगे.

Advertisements