swayamgati self driving auto: देश का ऑटो सेक्टर एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है. इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर निर्माता ओमेगा सिकी मोबिलिटी (OSM) ने देश का पहला ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक ऑटो-रिक्शा लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे स्वयंगति (Swayamgati) नाम दिया है. किसी पारंपरिक ऑटो डिज़ाइन वाले इस ऑटो-रिक्शा को दो वर्जन में पेश किया गया है. इसके पैसेंजर वर्ज़न की कीमत 4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और कार्गो वर्ज़न की कीमत 4.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. बुकिंग शुरू हो चुकी है और कंपनी का दावा है कि डिलीवरी तुरंत शुरू हो जाएगी
क्या है खास?
Swayamgati में कंपनी ने 10.3 kWh की क्षमता का बैटरी-पैक दिया है, जो एक बार चार्ज करने पर 120 किमी तक की रेंज देता है. ये गाड़ी भारत की सड़कों और ट्रैफिक पैटर्न को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इसलिए इसमें 200 मिमी का का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है. खासतौर से लो-स्पीड, हाई-डेंसिटी ट्रैफिक वाले इलाकों के लिए तैयार इस ऑटो में एडवांस इंजीनियरिंग की गई है.
Phase 1 ट्रायल में Swayamgati ने 3 किमी का सफर 7 स्टॉप्स के साथ पूरा किया, जहां इसने लाइव ऑब्स्टेकल डिटेक्शन और पैसेंजर सेफ्टी को दिखाया. अब कंपनी Phase 2 में जा रही है, जिसमें कंट्रोल्ड कमर्शियल ऑपरेशन होंगे. इस ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक ऑटो के डिप्लॉयमेंट को लेकर कंपनी की रणनीति साफ है. ये ऑटो आपको जल्द ही एयरपोर्ट, टेक पार्क्स, इंडस्ट्रियल हब्स, गेटेड कम्युनिटीज और स्मार्ट सिटीज में चलते दिखेंगे.
प्रोडक्शन प्लान
OSM ने ऐलान किया है कि अगले दो सालों में 1,500 ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक ऑटो बनाए जाएंगे, ताकि बढ़ती डिमांड को पूरा किया जा सके. कंपनी के चेयरमैन उदय नारंग ने लॉन्च के मौके पर कहा कि, “स्वंयगति सिर्फ़ एक प्रोडक्ट नहीं है, ये भारतीय ट्रांसपोर्टेशन का भविष्य है. हम दुनिया का पीछा नहीं कर रहे, बल्कि उन्हें लीड कर रहे हैं. ये गाड़ी साबित करती है कि AI, LiDAR और ऑटोनॉमस टेक्नॉलॉजी जैसी हाई-टेक चीजें अब भारत में बन भी सकती हैं और भारतीयों के लिए किफ़ायती भी हो सकती हैं.”