आधार में सुधार के बाद जनसुनवाई में बांटी मिठाई:14 साल के छात्र को एडमिशन नहीं दे रहे थे स्कूल, कलेक्टर को दिखाया कार्ड

खंडवा में मंगलवार को जनसुनवाई में अनोखा नजारा देखने को मिला। सामान्यत: लोग अपनी समस्या लेकर आते हैं, लेकिन इस बार एक 14 साल का छात्र समाधान के बाद मिठाई लेकर पहुंचा। छात्र ने कलेक्टर को मिठाई खिलाई और फिर वहां मौजूद सभी अधिकारियों को भी बांटी। ग्राम सुरगांव जोशी निवासी छात्र स्वराज सांवले के आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत थी। इस कारण उसका स्कूलों में एडमिशन नहीं हो पा रहा था। पिता जितेंद्र सांवले ने कई दफ्तरों के चक्कर लगाए, यहां तक कि दिल्ली भी गए, लेकिन समाधान नहीं हुआ।

Advertisement

पिछले हफ्ते जनसुनवाई में किया था आवेदन

Ads

स्वराज ने पिछले मंगलवार को कलेक्टर ऋषव गुप्ता को आवेदन देकर आधार में जन्मतिथि सुधार की मांग की थी। कलेक्टर ने ई-गवर्नेंस मैनेजर अनिल चंदेल को निर्देश दिए कि अगली जनसुनवाई से पहले आधार अपडेट करवा दिया जाए। निर्देश के अनुसार सुधार प्रक्रिया पूरी की गई और स्वराज को नया आधार कार्ड मिल गया।

नया आधार दिखाकर किया धन्यवाद, मिठाई बांटी

स्वराज मंगलवार को नए आधार कार्ड के साथ जनसुनवाई में पहुंचा। उसने कलेक्टर ऋषव गुप्ता को कार्ड दिखाया और धन्यवाद कहा। साथ ही मिठाई का डिब्बा लाकर सभी अधिकारियों को मिठाई खिलाई।

पिता बोले- अब स्कूलों में नहीं आएगी कोई दिक्कत

स्वराज के पिता जितेंद्र सांवले ने बताया, “आधार कार्ड और मार्कशीट में जन्मतिथि अलग होने से बहुत दिक्कतें आ रही थीं। अब आधार सही हो गया है तो स्कूलों और बाकी जगहों पर भी परेशानी नहीं होगी। हम बहुत खुश हैं।”

 

Advertisements