स्विफ्ट कार बना मौत का ताबूत, बारात से लौट रही कार पेड़ से टकराई, एक की मौत, तीन गंभीर.

सोनभद्र : दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के झारो कला बाजार के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब एक स्विफ्ट कार, जिसमें बारात से लौट रहे लोग सवार थे, अनियंत्रित होकर एक पलाश के पेड़ से टकरा गई.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, जरौंदी खुटार, बैढ़न से एक बारात दुद्धी कस्बे के वार्ड नंबर 6 निवासी अशोक जायसवाल के घर आई थी.विवाह समारोह संपन्न होने के बाद, रात करीब 1:30 बजे कुछ बाराती स्विफ्ट कार में सवार होकर अपने घर की ओर रवाना हुए.दुर्भाग्यवश, झारो कला बाजार के समीप पहुंचते ही कार चालक का नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चारों व्यक्ति बुरी तरह फंस गए. तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचित किया.

पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर लगभग एक घंटे तक कड़ी मशक्कत की, जिसके बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सका.सभी घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से दुद्धी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया.

सीएचसी में चिकित्सकों ने गहन जांच के बाद विशाल जायसवाल (अनुमानित आयु 29 वर्ष), निवासी पिंडारी, बलरामपुर (छत्तीसगढ़) को मृत घोषित कर दिया.वहीं, गंभीर रूप से घायल विजय जायसवाल और उज्ज्वल जायसवाल (दोनों की उम्र लगभग 35 वर्ष, पुत्र शिवहोरी) की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.एक अन्य घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने हिंडालको के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

घटना की सूचना मिलते ही दुद्धी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि मृतक विशाल जायसवाल दूल्हे के सगे मामा का पुत्र था.इस दुखद खबर के फैलते ही परिवार में कोहराम मच गया.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और शादी की खुशियों का माहौल पल भर में मातम में बदल गया.

Advertisements