गुजरात में पिछले कुछ दिनों से स्वाइन फ्लू के मरीज बढ़े हैं. अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में इसके 5 मरीज भर्ती है, इनमें से दो ऑक्सीजन पर बताए गए हैं, शहर के विविध अस्पतालों में पिछले 24 दिनों में स्वाइन फ्लू के 173 मरीज सामने आ चुके हैं. अस्पताल में दो मरीज कोरोना के भी भर्ती हैं. ये दोनों ही सामान्य ऑक्सीजन पर उपचाराधीन हैं.
सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि सिविल अस्पताल में स्वाइन फ्लू के पांच मरीजों में से मंगलवार को एक को छुट्टी दे दी गई है, जबकि चार अभी भी भर्ती हैं. इनकी आयु 48 से 63 वर्ष के बीच है. अन्य तीन मरीज पहले से ही विविध गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित हैं. स्वाइन फ्लू के तीन मरीज अहमदाबाद के हैं, जबकि एक मध्यप्रदेश का है. इनमें से एक मरीज वेंटिलेटर पर है. सिविल अस्पताल में मार्च माह में अब तक स्वाइन फ्लू के कुल 15 मरीज दर्ज हुए हैं. इनमें से चार अभी भी भर्ती हैं.
अहमदाबाद शहर के विविध अस्पतालों में जनवरी से लेकर अब तक स्वाइन फ्लू के 321 केस दर्ज किए गए हैं. पिछले महीने 110 और और मार्च महीने के 24 दिनों में ही 173 मामले दर्ज हुए हैं. शहर में बदलते मौसम के बीच स्वाइन फ्लू के मरीजों में वृद्धि हुई है.
शहर में इस महीने जलजनित रोगों में भी वृद्धि हुई है. शहर के विविध भागों के अस्पतालों में इस महीने जलजनित रोग उल्टी दस्त के 562, पीलिया के 85, टाइफाइड के 204 तथा हैजा के चार मामले दर्ज हुए हैं.