Vayam Bharat

तलवारें लहराईं, जमकर पथराव… भोपाल में भिड़े दो गुट, पूरे इलाके में पुलिस फोर्स की हुई तैनाती

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार दोपहर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे और तलवारें चल गईं. जमकर पत्थरबाजी भी हुई. इस पूरे उप्रदव में 6 लोग घायल हो गए. घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, शहर के जहांगीराबाद इलाके में दो दिन पहले सिखों के एक गुट और मुस्लिम समुदाय के युवकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था. उसके बाद यह विवाद की स्थिति बनी. पथराव की खबर लगते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

मामला 22 दिसंबर की शाम का है. जब फैज नाम का शख्स तेज गति से बाइक लेकर सरदारों की गली से निकल रहा था.

–  इसके चलते झड़प हुई तो फैज ने सब्जी के ठेले से एक चाकू निकालकर सरदार पर हमला कर दिया. मामले में FIR हुई और फैज जेल में है.

– भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में यह जगह पुरानी गल्ला मंडी है. जहां पर सिख और मुस्लिम समुदाय के लोग बहुतायात में रहते हैं.

अब मंगलवार सुबह सिख समुदाय के लोग इकट्ठे हुए और मुस्लिम समुदाय के माइकल नाम के शख्स पर हमला बोल दिया.

– सिख समुदाय के लोग इसके बाद गुरुद्वारे में जमा हुए. जहां पुलिस-प्रशासन ने समझाइश दी. इसके बाद हालात अभी शांत हैं.

– पुलिस दोनों पक्षों पर कार्रवाई कर रही है. वहीं, सीसीटीवी के जरिए तलवारबाजी और पथराव करने वाले लोगों को ढूंढ रही है.

– पुलिस के मुताबिक, मामले में दो से चार लोग घायल हैं. स्थिति नियंत्रण में है.

– मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के तमाम थानों के साथ-साथ बाहर से भी पुलिस फोर्स बुलाकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है.

Advertisements