जबलपुर : सिविल लाइन, केंट, और गोराबाजार का कुख्यात बदमाश मार्शल पाल की गिरफ्तारी पर पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय ने पांच हजार रूपए का ईनाम घोषित किया है. बदमाश पर हत्या, लूट, आम्र्स एक्ट, अडीबाजी, के मामले दर्ज है। बदमाश अपनी गैंग के सदस्यों के साथ लगातार वारदातें कर रहा है.जिसकी तलाश के लिए छापेमारी जारी हैं.
पुलिस से मिली जानकारी
थाना सिविल लाईन मे दिनांक 7-3-25 की रात्रि वेदप्रकाश रजक उम्र 34 वर्ष निवासी साई बाबा चौक के पास सिविल लाईन ने लिखित शिकायत की थी कि दिनांक 7-3-25 की रात लगभग 1-30 बजे अभिषेक पाल उर्फ चिन्टू, मार्सल पाल, छोटू उर्फ लाला श्रीवास्तव, अकबर अली, लखन ठाकुर, मिक्की यादव, शाहरूख अंसरी एवं अन्य 2-3 लोग उसके घर में घुसकर लाठी, तलवार से हमला किये और गोली भी चलाई.
घर के अंदर रखी गाड़ियों में तोड़फोड़ की और आग लगाये जिससे सुजुकी हीट क्रमांक एमपी 20 एम बी 2507 में आग लगकर थोड़ी सी जल गयी है घर के दरवाजे खिड़की , घर के उपर बने हास्टल में पत्थर मारकर तोड़फोड़ किये, आवाज सुनकर उसके फूफा विष्णुप्रसाद कनौजिया जैसे ही दरवाजे के पास पहुॅचे तभी मार्सल पाल ने फूफा विष्णु प्रसाद के उपर तलवार से हमला कर दिया जो फूफा को न लगकर घर के दरवाजे में लग गयी तभी मार्सल पाल द्वारा धक्का देने पर फूफा नीचे गिर कर बेहोश हो गये.
जिन्हें उपचार हेतु जबलपुर अस्पताल लेकर गये डाक्टर ने चैक कर फूफा विष्णुप्रसाद केा मृत घोषित कर दिया। उसके फूफा की मृत्यु मार्सल पाल के कारण हुयी है। लिखित शिकायत पर आरोपी अभिषेक पाल, मार्सल पाल, छोटू श्रीवास्तव, अकबर अली, लखन ठाकुर, मिक्की यादव, शाहरूख अंसारी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 82/25 धारा 333, 324(4), 352, 326(एफ), 331(6) 115(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर लखन ठाकुर, शाहरूख अंसारी, मोहित ठाकुर, रोहित ठाकुर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.
उल्लेखनीय है कि फरार आरोपी मार्शल पाल थाना सिविल लाइन, केंट, गोराबाजार का कुख्यात बदमाश है, जिसके विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट, अवैध वूसली आदि के कई मामले दर्ज है.
कुख्यात बदमाश मार्शल पॉल अपनी गैंग के सदस्यों के साथ लगातार अपराध घटित करते आ रहा है। कुख्यात बदमाश मार्शल पॉल और उसके साथियों के आपराधिक कृत्यों के कारण क्षेत्र में भय एवं आतंक का वातावरण इतना अधिक निर्मित हो गया है स्थानीय निवासियों में डर का माहौल व्याप्त है, लोग सूचना देने से डरते है एवं असुरक्षित महसूस करते है, बहुत से पीड़ित डर के कारण रिपोर्ट भी नहीं करते है.
आरोपी मार्शल पाल थाना सिविल लाईन के धारा 333, 324(4), 352,326(एफ),331(6), 115(2) 3(5) बीएनएस के प्रकरण में घटना दिनॉक से ही फरार है.
आरोपी मार्शल पाल को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 5000/- (पॉच हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्द्योषणा पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा की गयी है.