Vayam Bharat

T-200 बाघिन फिर मरवाही वन मंडल में पहुंची, वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी

मरवाही : T-200 बाघिन घूमते-घूमते एक बार फिर मरवाही वन मंडल में पहुंच गई है. पेंड्रा मरवाही होते हुए बाघिन मनेंद्रगढ़-चिरमिरी (MCB) जिले की सीमा में विचरण की. जहां से वन विभाग ने रेस्क्यू के बाद अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगल में छोड़ दिया था.बाघिन इसके बाद फिर घूमते घूमते पेंड्रा क्षेत्र पहुंची और यहां से कोरबा जिले के पसान क्षेत्र में चली गई . यहां ग्रामीण इलाकों में गाय और बकरियों का शिकार की .साथ ही बाघिन ने कटघोरा वन मंडल में जंगली सूअर का भी शिकार किया.

Advertisement

जिससे कटघोरा वन मंडल के ग्रामीण दहशत में रहे.यह बाघिन कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज और पसान रेंज में विचरण करने के बाद एक बार फिर मरवाही वन मंडल के जंगल में पहुंच गई है. फिलहाल कोडगार, बम्हनी, पंडरीपानी, घाटबहरा के जंगल में बाघिन पहुंच विचरण कर रही है. जिसकी पुष्टि मरवाही वनमंडल डीएफओ रौनक गोयल ने की है. वही वन विभाग की टीम 24 घंटे ट्रैकिंग करने में लगी हुई है. ड्रोन कैमरे से भी बाघिन पर निगरानी की जा रही है. साथ ही बाघिन को कॉलर आईडी लगाया गया है. इस वजह से वन विभाग को लोकेशन मिलता रहता है.लोकेशन के आधार पर आसपास के गावों में वन विभाग द्वारा मुनादीकर ग्रामीणों को अलर्ट भी किया जा रहा है.

 

 

Advertisements