Vayam Bharat

T-Series ने हारी कानूनी जंग, छ‍िन गया आश‍िकी टाइटल, मुकेश भट्ट बोले- वो मार रहे थे इसे..

मुकेश भट्ट के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म ‘आशिकी’, 1990 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. उस जमाने में पिक्चर के हीरो राहुल रॉय और हीरोइन अनु अग्रवाल की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था. इसके अलावा फिल्म के गाने को भी खूब प्यार मिला. आज भी फैंस के जहन में ये गाने बसे हुए हैं. हाल ही में मुकेश भट्ट ने ‘आशिकी’ शब्द के किसी और के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी डाली थी. इस मामले में उनके हक में फैसला हुआ.

Advertisement

इसी के साथ टी-सीरीज और अन्य पार्टीज इस शब्द का इस्तेमाल अपने प्रोजेक्ट में नहीं का पाएगी. उन्हें ‘तू आशिकी है’ या ‘तू ही आशिकी है’ जैसे टाइटल का इस्तेमाल करने की अनुमति अब नहीं है. 2 सितंबर 2024 को जस्टिस संजीव नरूला ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए कहा था कि ‘आशिकी’ टाइटल सिर्फ एक मौके पर इस्तेमाल नहीं है बल्कि ये एक जानी-मानी और कामयाब फिल्म फ्रेंचाइजी है.

मुकेश भट्ट ने फिल्म आशिकी पर कहा ये

मुकेश भट्ट ने फिल्म आशिकी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘आशिकी 1990 से जब हमने शुरू की उसकी सख्त बुनियाद ये थी कि न्यूकमर्स के साथ, न्यू म्यूजिक डायरेक्टर के साथ, न्यू सिंगर्स के साथ एक ईमानदारी से अच्छा प्रोडक्ट बनाने की जर्नी शुरू की. जो आगे जाकर क्लट फिल्म बननी थी. उसके बाद 21 साल लगे हमें उस दिशा में सोचने के लिए कि क्यों न वो मैजिक जो हमने 21 साल पहले किया था, क्यों न उसे दोहराए. और हमने जाकर आशिकी 2 की शुरुआत की. फिर, फिर से न्यू कमर्स, न्यू म्यूजिक डायरेक्टर, न्यू सिंगर , जिस तरीके से, जिस ईमानदारी से, जिस पवित्रता से हमने आशिकी 1 बनाई, हमने आशिकी 2 बनाई. मेरा सबसे बड़ा चैलेंज था आशिकी 2 में कि अभी सब ठीक है लेकिन यार मुकेश जी वो आशिकी 1 वाला म्यूजिक नहीं दे पाए. वो मेरा एक चट्टान-सा खड़ा था आशिकी 1 का म्यूजिक. मैंने दिन रात, कम से कम दो साल लगाए उन गानों को चुनने में. इतने म्यूजिक कम्पोजर को सुना. जिस दिन मुझे मेरा सॉन्ग मिल गया मैंने बोला, आज आशिकी 2 मेरे लिए बन गई.’

भूषण उठा रहे थे गलत कदम

 

फिल्म ‘आशिकी 3’ को बनाने में आई दिक्कतों को लेकर हमने मुकेश भट्ट से सवाल किए. इसपर उन्होंने कहा, ‘जिस नियत से मैंने आशिकी 1 बनाई, जिस नियत से मैंने आशिकी 2 बनाई, मुझे आशिकी 3 बनाने में दिक्कत हो रही थी. मैं कहना चाहता हूं कि हमें टेंपटेशन में नहीं गिरना चाहिए. हमें अच्छी फिल्म बनानी चाहिए. अच्छी फिल्म, अच्छा म्यूजिक ही हमें रिजल्ट देगा. हमें अच्छी फिल्म बनानी है, प्रोजेक्ट नहीं बनाना है. प्रोजेक्ट नहीं चलते. मैं इंडस्ट्री में 50 साल से हूं और 50 साल का एक्सपीरिएंस आपको ये सिखाता है कि क्या नहीं करना चाहिए. और जब वो आप सीख लो कि क्या नहीं करना चाहिए तो आप सही काम करते हो. वो मैच्योरिटी दुर्भाग्य से मेरे पार्टनर में नहीं थी. जो मुझे दिख रही थी.’

 

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगा हमारी इतनी मेहनत से, गुलशन जी और मैंने उसकी शुरुआत की थी और फिर भूषण ने आकर, मुझे लग रहा था कि वो अनजाने में इस फ्रेंचाइजी को मार रहा है. जिस तरीके से वो देख रहा है, ज्यादा नुकसान हो रहा है फ्रेंचाइजी को, फायदा नहीं हो रहा. तो मुझे ये कदम लेना पड़ा, फ्रेंचाइजी को बचाने के लिए क्योंकि फ्रेंचाइजी सिर्फ मेरी नहीं है या भूषण की नहीं है, पब्लिक की है. पब्लिक को हमें वो पवित्रा है, जो आशिकी की पवित्रा है, उसको बरकरार रखे रहना है हमें. हमें उसे खराब नहीं करना है. इसलिए मुझे मजबूरन जाना पड़ा. मुझे कोई शौक नहीं था कानूनी लड़ाई करने का. लेकिन मुझे ये करना पड़ा ताकि कानून अपना निष्पक्ष जजमेंट दे कि क्या सही है और क्या गलत है. और आज जो जजमेंट आया है मैं शुक्रगुजार हूं हमारी न्यायपालिका का कि अपने फैसले से उन्होंने आशिकी को एक फ्रेंचाइजी के रूप में बचा लिया.’

फैसले से खुश हैं मुकेश?

 

इसपर उन्होंने जवाब दिया, ‘खुशी नहीं, मुझे (जीतने के बाद) सुकून मिल रहा है. खुशी होगी जब मेरी आशिकी 3 बनेगी और आशिकी 1 से बड़ी हिट होगी और म्यूजिक उसका लोगों के दिल में छा जाए. आज मुझे सुकून मिला है कि ये जिस तारीके से गलत तरफ जा रही थी उसपर पाबंदी लग गई है. आशिकी को पाक रखना चाहिए, उसको बरकरार रखना चाहिए, कोई मैल इसमें आना नहीं चाहिए. मैं सीनियर पार्टनर हूं इसका तो मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं इसको सुरक्षित रखूं.’

 

कार्तिक आर्यन होंगे आशिकी 3 के हीरो?

 

आगे की प्लानिंग के बारे में मुकेश भट्ट के बेटे विशेष भट्ट ने हमें बताया. उन्होंने कहा, ‘अभी तो बस कोर्ट का फैसला आया है. अभी हमें सही तरीके से फिल्म बनानी है. ये सिर्फ हमारे हाथों में नहीं है हमारे पार्टनर भी हैं जो इससे जुड़ेंगे. जो तरीका है उसकी एक दिशा मिल गई है कोर्ट से. जो भी करना है सही तरीके से करना है, साथ में करना है और ये जो जिम्मेदारी है कि आशिकी को सही तरीके से बनाने की उसके साथ में पहले हमें बैठकर उसके हिसाब से कहानी और गानों को सही तरीके से बनाना है. वो डायरेक्शन में हम चले जाएंगे तो उससे ज्यादा टाइम नहीं लगता. मैं ये वादा कर सकता हूं आपको कि जितना टाइम आशिकी 1 से आशिकी 2 को लगा हमारे साथ अगर चीजें, इस जजमेंट के बाद अगर हम सही दिशा में गए तो आशिकी 3 को उतना टाइम नहीं लगना चाहिए.’

फिल्म ‘आशिकी 3’ में कार्तिक आर्यन के होने की बात कही गई थी. इसे लेकर विशेष ने कहा, ‘वक्त बताएगा ये तो. अभी तो हमें जजमेंट मिली है. मुझे लगता है कि ये जजमेंट सिर्फ हमारे लिए नहीं है. ये और भी चीजों को प्रोटेक्ट करती है. आशिकी जो शब्द था उसका कई लोग गलत इस्तेमाल कर रहे थे पिछले कुछ साल से. हमने पब्लिक नोटिस इस बारे में दिए थे. यंग टैलेंट को लोग बोलते थे कि आशिकी बन रही है, आशिकी ये है, कुछ मिसयूज हो रहा था. जजमेंट का ये बड़ा फायदा हुआ है कि आशिकी शब्द का गलत इस्तेमाल नहीं हो पाएगा.’

Advertisements