आगामी T20 वर्ल्ड कप पर आतंकी हमले का साया मंडरा रहा है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को उत्तरी पाकिस्तान से वर्ल्ड कप मैचों के दौरान आतंकी हमले का अलर्ट प्राप्त हुआ है. आईएस (प्रो-इस्लामिक स्टेट) वेस्टइंडीज में होने वाले मैचों के दौरान आंतकी हमले की साजिश रच रहा है.
ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. आगामी T20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और USA में खेला है. इस वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं, मगर इस बीच जो खबर निकलकर आई है वो काफी चिंताजनक है. दरअसल, T20 वर्ल्ड कप पर आतंकी हमले का साया मंडरा रहा है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) को उत्तरी पाकिस्तान से टी20 वर्ल्ड कप मैचों के दौरान आतंकी हमले का अलर्ट प्राप्त हुआ है. इसके मुताबिक आईएस (प्रो-इस्लामिक स्टेट) वेस्टइंडीज में होने वाले मैचों के दौरान आंतकी हमले की साजिश रच रहे हैं.
सुरक्षा अलर्ट में कहा गया है, ‘प्रो-इस्लामिक स्टेट (IS) ने स्पोर्टिंग इवेंट्स के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले अभियान शुरू किए हैं, जिसमें अफगानिस्तान-पाकिस्तान शाखा, आईएसखुरासान (IS-K) के वीडियो संदेश शामिल हैं. इसमें कई देशों में आतंकी हमले को अंजाम देने को गया है और आग्रह किया गया कि समर्थक अपने देशों में युद्ध के मैदान में शामिल हों.’
CWI के सीईओ जॉनी ग्रेव्स ने क्रिकबज से कहा, ‘हम मेजबान देशों और शहरों में अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते हैं. साथ ही किसी भी जोखिम को कम करने के लिए उचित योजनाएं सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक परिदृश्य की लगातार निगरानी और मूल्यांकन करते हैं.’
उधर त्रिनिदाद के स्थानीय डेली एक्सप्रेस अखबार ने प्रधानमंत्री कीथ रोवले के हवाले से लिखा, ‘सुरक्षा एजेंसियां विश्व कप पर खतरे से निपटने के लिए काम कर रही हैं. बारबाडोस के क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी भी इस आईसीसी आयोजन पर संभावित खतरों की निगरानी कर रहे हैं.’
वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप के मैच एंटीगा एंड बारबुडा, बारबाडोस, गुयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस के अलावा त्रिनिदाद एंड टोबैगो में होंगे. अमेरिका के फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क और डलास में भी मैच निर्धारित है, लेकिन वहां इन खेलों पर किसी खतरे का कोई संकेत नहीं है. सेमीफाइनल मुकाबले त्रिनिदाद और गुयाना में खेले जाएंगे, वहीं फाइनल बारबाडोस में खेला जाना है.
कैरेबियन मीडिया ने बताया कि अधिकारी विश्व कप के लिए संभावित खतरों पर नजर रख रहे हैं. डेली मेल ने ग्रेव्स के हवाले से आगे लिखा, ‘हम सभी हितधारकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में सभी की सुरक्षा हमारी नंबर-एक प्राथमिकता है. इसके लिए हमारे पास एक व्यापक और मजबूत सुरक्षा योजना है.’