टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तारीख तय! भारत से छिन सकती है फाइनल की मेजबानी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा. पिछली बार की तरह इस बार भी टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारी तेज कर दी हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2026 फरवरी से लेकर मार्च तक होगा, ये पहले से ही तय है. अब इस टूर्नामेंट की संभावित तारीखें भी सामने आ गई हैं. हालांकि, फाइनल मैच कहां खेला जाएगा इसपर सस्पेंस बना हुआ है.

Advertisement1

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तारीख तय!

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2026 टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा. इस दौरान भारत में कम से कम पांच और श्रीलंका में दो स्थानों पर मुकाबले खेले जाएंगे. हालांकि, कौन सा मैच कहां होगा ये अभी तक तय नहीं हुआ है. आईसीसी अभी भी कार्यक्रम को आखिरी रूप दे रहा है, हालांकि उसने समय सीमा तय कर ली है और टूर्नामेंट भाग लेने वाले देशों को इसकी जानकारी भी दे दी है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल मैच कहां खेला जाएगा, ये अभी तक तय नहीं हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाइनल अहमदाबाद या कोलंबो में होगा, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि पाकिस्तान फाइनल तक पहुंची है या नहीं. अगर, पाकिस्तान फाइनल के लिए क्वालिफाई करती है तो ये मैच भारत में नहीं खेला जाएगा. बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण दोनों टीमें एक-दूसरे के देशों में नहीं खेल रहे हैं.

अभी तक 15 टीमों ने किया क्वालिफाई

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अभी तक 15 टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं. भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, नीदरलैंड और इटली ने अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, बाकी 5 टीमों में से दो अफ्रीका क्वालीफायर से और तीन एशिया और पूर्वी एशिया प्रशांत क्वालीफायर से आएंगी. ये टूर्नामेंट 2024 टी20 वर्ल्ड कप वाले फॉर्मेट में ही खेला जाएगा. 20 टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा जाएगा. जिसके बार हर ग्रुप से 2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करेंगी. फिर नॉकआउट मैच खेले जाएंगे.

Advertisements
Advertisement