Vayam Bharat

सशस्त्र सैनिक समारोह 2024, टी90 भीष्म टैंक और अन्य आर्टिलरी रायपुर पहुंची, भव्य स्वागत

रायपुर: राजधानी रायपुर में सेना के आधुनिक हथियारों, टैंक, फाइटर प्लेन, सहित कई जंगी साजो सामान देखने को मिलेगा. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में इसकी भव्य तैयारी की जा रही है. यहां पर भारतीय सेना की ओर से 5 और 6 अक्टूबर को ‘नो योर आर्मी मेला’ का आयोजन किया गया है. इस आयोजन के लिए भारतीय सेवा के टैंक सहित अन्य हथियार रायपुर पहुंच गए हैं.

Advertisement

रायपुर पहुंचा भारतीय सेना के टी90 भीष्म टैंक : राजधानी रायपुर पहुंचे भारतीय सेना के टी90 भीष्म टैंक और अन्य आर्टिलरी का शानदार स्वागत किया गया. इसके बाद एक रैली के रूप में टैंक एवं सैन्य उपकरण रायपुर शहर के तेलीबांधा, मरीन ड्राइव, कलेक्ट्रेट, जयस्तंभ और आश्रम चौक होते हुए साइंस कॉलेज मैदान तक पहुंचे.

सेना का टैंक देखने उमड़ा लोगों का हुजूम : सेना के टैंक सहित अन्य आर्टिलरी को देखने लोगों का हुजूम उमड़ा. सड़क के दोनों ओर लोग सैन्य उपकरणों का स्वागत करते नजर आए. सैकड़ों लोग इस शानदार रैली को मोबाइल से कैप्चर करते दिखे. स्वागत कार्यक्रम में रायपुर कलेक्टर और एसएसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

5 और 6 अक्टूबर को होगा सेना का प्रदर्शन : सशस्त्र सैनिक समारोह 2024 में न सिर्फ सेना के हथियार देखने को मिलेंगे बल्कि बाइक राइड, घुड़सवारी हेलीकॉप्टर से कमांडो का मैदान में उतरना सहित कई रण कौशल का भी प्रदर्शन किया जाएगा. इस आयोजन में सेना के लगभग 500 जवान और अधिकारी शामिल हो रहे हैं.

Advertisements