भोलेनाथ की झांकी, DJ पर नाचते श्रद्धालु, दमोह में रंग पंचमी का अनोखा नजारा

दमोह : में रंग पंचमी का त्योहार उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। शहर के पुराना थाना से युवाओं ने भोले बाबा की झांकी निकाली. सड़कों पर रंग और गुलाल की होली के बीच डीजे की धुन पर जमकर डांस किया गया.

Advertisement

शहर में कई जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। युवा व्यापारी संघ ने बड़ी देवी मंदिर परिसर में विशेष कार्यक्रम रखा है. इस अवसर पर अजब धाम के विख्यात संत जै जै सरकार के शिष्य छोटे सरकार भी शामिल होंगे. कार्यक्रम में कलाकार बरसाने की होली का नृत्य प्रस्तुत करेंगे. रंग-गुलाल के साथ फूलों की होली भी खेली जाएगी.

त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रशासनिक अधिकारी हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. पुलिस कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है. किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस बल भेजा जा सकेगा. उल्लेखनीय है कि दमोह में धुलेंडी की तुलना में रंग पंचमी पर लोग ज्यादा उत्साह से होली मनाते हैं.

बता दे की मध्य प्रदेश के दमोह में रंग पंचवी के पर्व पर आज
भगवान भोले नाथ की बारात निकाली गई जिसमे शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस बल भी मौजूद रहा.

Advertisements