Vayam Bharat

तिरुवनंतपुरम के पास इस खूबसूरत स्पॉट की सैर करें, मन मोह लेगा नजारा..

अगर आपको ऑफबीट स्पॉट्स घूमना पसंद है तो तमिलनाडु का ये शहर आपके लिए परफेक्ट टूरिस्ट प्लेस है. सबसे खास बात ये है कि ये शहर केरल के तिरुवनंतपुरम से महज 90 किलोमीटर दूर है. ये स्पॉट मनमोहक नजारों, खूबसूरत कल्चर और नेचुरल ब्यूटी के लिए मशहूर है. इस जगह की सबसे खास बात है कि ये वो जगह है जहां हिंद महासागर, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी का मिलन होता है.

Advertisement

तमिलनाडु का ये शहर इतना खूबसूरत है कि आप यहां पर सूर्योदय और सूर्यास्त दोनों के मजे एक ही स्पॉट पर ले सकते हैं. यही नहीं, आपको यहां बीच पर अलग-अलग तरीके के स्टोन भी देखने को मिलेंगे. नेचुरल ब्यूटी के अलावा आप यहां नाइट लाइफ को भी अच्छे से एन्जॉय कर सकते हैं. इसके अलावा यहां कुछ ऐसे टूरिस्ट्स स्पॉट्स भी हैं, जिन्हें देखने के लिए लोग खासतौर पर इसे एक्सप्लोर करने के लिए आते हैं. यहां बात हो रही है कन्याकुमारी की.

क्यों जाना चाहिए कन्याकुमारी?

वैसे तो कन्याकुमारी में घूमने की जगहें कम नहीं हैं, लेकिन इस आर्टिकल में हम उन खास स्पॉट्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें आपको देखने जरूर जाना चाहिए. तो आईये जानते हैं कन्याकुमारी में घूमने लायक मशहूर स्पॉट्स के बारे में

विवेकानन्द रॉक मेमोरियल: विवेकानन्द रॉक मेमोरियल देखने लायक स्पॉट है. विवेकानन्द रॉक मेमोरियल तक जाने के लिए आपको एक छोटी सी फेरी राइड लेनी होगी. आप यहां कुछ शांत समय बिता सकते हैं और मेडिटेशन भी कर सकते हैं.

तिरुवल्लुवर की मूर्ति:तिरुवल्लुवर की प्रतिमा विवेकानंद रॉक मेमोरियल के पास ही है. तिरुवल्लुवर की ये प्रतिमा प्रसिद्ध कवि और फिलोस्फर को एक श्रद्धांजलि है. मूर्ति की वास्तुकला और डिजाइन देखने लायक है.

गांधी मंडपम: कन्याकुमारी में गांधी मंडपम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित एक प्रमुख स्मारक है. ये समुद्र तट के पास है. यहां आपको शिलालेखों और तस्वीरों वाला एक सुंदर हॉल मिलेगा जो गांधी के जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों को दर्शाता है.

कैसे पहुंचें कन्याकुमारी?

आप कन्याकुमारी बस, ट्रेन और फ्लाइट से जा सकते हैं. इस खूबसूरत शहर को एक्सप्लोर करने के लिए आप लोकल ट्रांसपोर्ट को भी यूज कर सकते हैं. आप कन्याकुमारी में सही रेट्स पर हॉस्टल, होटल और सुइट्स बुक कर सकते हैं. यहां आपको अपने बजट के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप पैसे और समय बचाने के लिए लोकल रेस्तरां में खाना खा सकते हैं और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कन्याकुमारी जाने का सही समय क्या है?

कन्याकुमारी अपने मनमोहक सूर्योदय और सूर्यास्त के लिए टूरिस्ट्स के बीच मशहूर है. आप ये नजारा पूरे साल भर देख सकते हैं. वैसे तो आप सालभर में कभी भी कन्याकुमारी की ट्रिप प्लान कर सकते हैं, लेकिन यहां जाने का सही समय मार्च है. दरअसल, इस दौरान सुहावने मौसम और कम भीड़ के साथ आप यहां के खूबसूरत स्पॉट्स पर अपनी छुट्टियों का आनंद ले सकेंगे.

Advertisements