Vayam Bharat

‘छुट्टी लेकर दिल्ली चुनाव में समय दें…’, केजरीवाल का AAP वॉलंटियर्स को संदेश

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी से शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने AAP वॉलंटियर्स के नाम संदेश जारी किया है. इसमें आगामी चुनाव के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं से सहयोग मांगा है.

Advertisement

केजरीवाल ने अपने संदेश के माध्यम से देशभर के वॉलंटियर्स से दिल्ली चुनाव में समय देने की अपील की है. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा है कि वो कुछ महीने छुट्टी लेकर दिल्ली चुनाव में समय दें. केजरीवाल ने कहा कि हम पिछले दो सालों से सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भगवान अपने सबसे अच्छे भक्त की परीक्षा लेता है.

केजरीवाल ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि हमें तोड़ने और खरीदने की कोशिश की गई है. केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा है कि 75 साल में पहली बार राजनीति में मुद्दों पर बात हो रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी देश की अकेली उम्मीद है.

कुछ ही महीनों बाद होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के लिए एक परीक्षा की तरह देखा जा रहा है. क्योंकि अगर दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत जाती है, तो इससे केजरीवाल का कद और बड़ा हो जाएगा. उन्होंने कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री का पद छोड़ा था, इसके बाद दिल्ली की कमान बतौर मुख्यमंत्री आतिशी ने संभाल लिया. दरअसल दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव फरवरी 2025 या उससे पहले हो सकते हैं. क्योंकि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 15 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है.

Advertisements