ये लीजिए मेरी शादी का निमंत्रण कार्ड. आपको बारात में चलना है, याद रखना 9 मई को बारात है… सिर पर सेहरा सजने की खुशी और दुल्हनिया को घर लाने की तमन्ना लिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शादी कार्ड निमंत्रण कार्ड देने जा रहे दूल्हे की सड़क हादसे में मौत हो गई. जैसे ही दूल्हे की मौत की खबर दुल्हन ने सुनी, सदमे में चली गई.
मामला झारखंड के पलामू जिले का है. यहां छतरपुर थाना क्षेत्र के तेलाड़ी गांव में रहने वाले शिव यादव के बेटे अंकुश यादव को कहां पता था कि नियति को कुछ और ही मंजूर है. सिर पर सेहरा सजाने की तमन्ना और दूल्हा बनने की ख्वाहिश, अंकुश यादव की अधूरी रह गई. जिस घर से बैंड बाजा के साथ घोड़ी पर उसकी बारात निकलनी थी. उसी घर से अब उसकी अर्थी निकलेगी.
दरअसल, छतरपुर सिटी के फोरलेन बाईपास पर हुए एक दर्दनाक हादसे में मोटरसाइकिल सवार अंकुश यादव नामक युवक की मौत हो गई. जबकि इस घटना में अंकुश यादव का दोस्त धीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.
9 मई को होनी थी अंकुश की शादी
जिस अंकुश यादव नामक युवक की मौत हुई, उसकी शादी अगले महीने यानि 9 मई को होनी थी. वह अपने दोस्त धीरज के साथ अपनी ही शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने के लिए अपने परिचितों के घर, स्कूटी से जा रहा था. इसी दरमियान वो सड़क हादसे का शिकार हो गया. यहां एक बेलगाम ट्रैक्टर ने उसकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में अंकुश यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उसका दोस्त धीरज कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. धीरज का फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है.
घंटों तक नेशनल हाईवे को किया जाम
दर्दनाक सड़क हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने घंटों तक एनएच- 98 को जाम कर दिया. हालांकि, बाद में वरीय पुलिस पदाधिकारी और अनुमंडलीय पदाधिकारी के पहुंचने और समझाने बुझाने के बाद लोग ने सड़क जाम को हटाया.