हाथी के साथ फोटो खिंचवाना पड़ा महंगा, वन विभाग ने लगाया 25 हजार का जुर्माना 

चामराजनगर: जंगली जानवरों को करीब से देखने की उत्सुकता इंसानों में आम होती है, लेकिन यह रोमांच कभी-कभी भारी पड़ सकता है. कर्नाटका के बांदीपुर में एक व्यक्ति ने जंगली हाथी के साथ फोटो खिंचवाने की गलती कर दी, जो वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत गैरकानूनी है. वन विभाग ने इस लापरवाही पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया. आपकी यह हरकत न सिर्फ जुर्माने का कारण बन सकता है, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता है.

Advertisement

क्या है मामलाः वन विभाग ने भोजन की तलाश में सड़क पर आए जंगली हाथी के साथ छेड़खानी करने पर एक व्यक्ति पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया है. वन्यजीवों को परेशान नहीं करने का वचन पत्र भी लिखवाया. जिस व्यक्ति पर यह जुर्माना लगा उसका नाम शाहुल हमीद है. वह कर्नाटक के गुंडलूपेट का रहनेवाला है. सड़क पर आए जंगली हाथी के सामने फोटो खिंचवाने का उसका वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग ने यह कार्रवाई की.

गिरफ्तार करने की मांगः गुंडलूपेट-ऊटी हाईवे गुजरता है. एक युवक ने सड़क पर जंगली हाथी को देखा, उसकी फोटो खींची और उसे चिढ़ाया. पर्यावरण कार्यकर्ता जोसेफ हूवर ने मांग की है कि जंगली हाथी के सामने ऐसी हरकत करने वाले युवक को गिरफ्तार किया जाए. वीडियो को देखने के बाद बांदीपुर वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई की. उसने युवक पर जुर्माना लगाया.

शाहुल हमीद ने जुर्माना भरने के बाद लोगों से अपील करते हुए कहा-“बांदीपुर नेशनल पार्क से ऊटी लौटते समय मैंने एक हाथी के सामने फोटो और वीडियो क्लिक किए. इसके लिए मैंने 25,000 रुपये का जुर्माना भरा है. इस नेशनल पार्क में प्लास्टिक फेंकना, वाहन पार्क करना और वीडियो और फोटो कैप्चर करना गलत है. इसलिए, किसी को भी ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए.”

Advertisements