चोरी का आरोप लगा तालिबानी सजा, बांधकर मारपीट:महिलाओं को भी पीटा, एक परिवार के छह सदस्य हुए घायल

अंबिकापुर से लगे सद्भावना ग्राम तकिया में युवकों ने चोरी के शक पर किराए में रहने वाले युवकों सहित महिलाओं को बेदम पीटा। मारपीट के दौरान पीड़ित युवकों के हाथ पैर बांध दिए और लाठी-डंडों से उनकी बेदम पिटाई की। महिलाओं के साथ मारपीट कर उन्हें बकरी बांधने वाले कमरे में बंद कर दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। पीडितों को पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया और हॉस्पिटल भेजा। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को तकिया में किराए के मकान में रहने वाले शाहिद हुसैन, उसकी पत्नी पारूल कश्यप, भाई वाहिद हुसैन, मां शबाना खातून सहित परिवार के अन्य सदस्य घर में थे। तकिया निवासी रमजान, आतिक, छोटू एवं अन्य साथी शाहिद हुसैन के घर पहुंचे और चोरी का आरोप लगा उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

बांधकर लाठी-डंडों से पीटा घर से लाखों रुपये के नगदी एवं जेवर की चोरी का आरोप लगा रमजान एवं साथियों ने वाहिद सहित उसके भाई व अन्य सदस्यों को घर से निकालकर बांध दिया। बीच-बचाव करने आई महिलाओं को भी डंडे से मारा और उन्हें बकरी बांधने वाले कमरे में बंद कर दिया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनके साथ अभद्रता भी की और उन्हें बैड-टच किया।

मौके पर वाहिद से मिलने पहुंचे गोधनपुर निवासी मंजीत सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद थे, उनके साथ भी मारपीट की गई। मारपीट के दौरान लोग सहमे रहे। भीड़ ने भी मारपीट में बचाव की कोशिश नहीं की।

पुलिस ने छुड़ाकर भेजा अस्पताल घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ितों को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया।कमरे में बंद महिलाओं को पुलिस ने बाहर निकाला और हॉस्पिटल भेजा। मारपीट में सभी को चोटें आई हैं। महिलाओं के सिर में भी चोटें आई हैं। महिलाओं के सिर में भी टांके लगे हैं।

शनिवार को पीड़ित पक्ष कोतवाली थाने पहुंचा और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया गया है कि मारपीट करने वालों के घर नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी हुई थी। उन्हें पीड़ित परिवार के सदस्यों पर चोरी में शामिल होने का शक था, जिसके बाद उन्होंने बेरहमी से मारपीट की है।

 

Advertisements