श्योपुर : जिले के बैराड़ कस्बे से हैरान करने वाला मामला सामने आया था. यहां एक युवक को तालिबानी सजा दी गई. कुछ लोगों ने युवक के सिर पर जूता रखवाकर उससे माफी मंगवाई थी. सिर पर जूता रखवाते हुए माफी मंगवाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. ये सब भाजपा नेताओं की मौजूदगी में हुई थी और नेता मूक दर्शक बनकर देखते रहे. वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला सुर्खियों में आया, जिसके बाद कांग्रेस के कई नेताओं से लेकर वैश्य समाज ने इस मामले को लेकर मोहन सरकार को घेरा. अब इस मामले में आरोपियों पर कार्रवाई हुई है.
जूता रखवाकर माफी मंगवाने के मामले में कार्रवाई
शिवपुरी की बैराड़ थाना पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. बता दें कि पीड़ित और उसका परिवार भयभीत होकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने से मना कर दिया था, लेकिन इलाके के नगर सैनिक की फरियाद पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. इस मामले में कुलदीप रावत और छोटू रावत को आरोपी बनाया गया है. फिलहाल पुलिस ने छोटू रावत को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कुलदीप रावत फरार बना हुआ था जिसने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.
भाजपा नेताओं की मौजूदगी में माफीनामा
जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे में आपसी रंजिश को लेकर एक युवक से सार्वजनिक रूप से जूता सर पर रखवा कर आरोपियों ने माफी मंगवाई थी. इतना ही नहीं जूता सिर पर रखवाकर माफी मंगवाने से पहले युवक के साथ मारपीट भी की गई थी. माफीनामा नेताओं की मौजूदगी में हुई थी. इतना ही नहीं यह पूरा मामला थाने के पास घटित हुआ था.
यहां जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले बैराड़ निवासी व्यवसायी मनीष गुप्ता के बेटे सार्थक और इसी इलाके के रहने वाले सुल्तान रावत के बेटे कुलदीप के बीच तालाब पर विवाद हुआ था. विवाद होने के बाद मनीष ने अपने दोस्तों के साथ कुलदीप के साथा हाथापाई कर दी थी. उस समय कुलदीप ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई, लेकिन दोनों पक्षों में झगड़ा चलता रहा. वहीं 27 जुलाई 2025 को झगड़े को सुलझाने के लिए कुछ स्थानीय नेता पवन गुप्ता सहित कई राजनेताओं और समाजसेवी एकत्रित हुए. इसके बाद पंचायत हुई और अंत में यह निर्णय लिया गया कि सार्थक कुलदीप और छोटू का जूता अपने सिर पर रखकर माफी मांगेगा, इसके बाद ही विवाद खत्म होगा.
युवक के सर पर रखबाऐ जूते फिर मंगवाई माफी
मौजूद स्थानीय लोगों और नेताओं के दबाव के बीच सार्थक ने दोनों के जूते उठाकर अपने सिर पर रखकर माफी मांगी तब उसे माफ किया गया. इस पूरे मामले में सार्थक का कहना है कि जो कुछ हुआ उस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता. मैं खुश हूं कि किसी तरह विवाद शांत तो हो गया.
जिले के वैश्य समाज ने राष्ट्रपति के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
श्योपुर जिले के वैश्य समाज के लोगों ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. इसके बाद डिप्टी कलेक्टर संजय जैन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा आवेदन में वैश्य समाज ने बताया कि बीते 27 जुलाई को शिवपुरी जिले के बैराड़ नगर में डॉक्टर मनीष अग्रवाल के पुत्र सार्थक का सरे बाजार पुलिस थाने के सामने सिर पर जूता रखकर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का अमानवीय एवं संवैधानिक कृत्य कर संपूर्ण देश समाज को अपमानित किया गया है.
जिससे बेसिक समाज में भय व्याप्त है. इसके अलावा वैश्य समाज ने बताया कि राष्ट्रपति महोदय ऐसे कृत्य से पूरे देश में वैश्य समाज के अंदर आक्रोश व्याप्त है. ऐसा कृत करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कराकर दंडित किया जाना चाहिए.जिससे भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति किसी अन्य समाज के व्यक्ति के साथ इस तरहकी घटना घटित न हो. उसके अलावा उन्होंने बताया कि अत्यंत व्यथित होकर व्यस्त समाज इस ज्ञापन के माध्यम से इस तरह के कृत्य करने वालों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग सुनिश्चित करता है.