मिर्ज़ापुर : हाड़ कंपा देने वाली इस कड़ाके की ठंड में एक नाबालिग आदिवासी किशोर को बिजली के पोल से हाथ पैर बांध कर बर्बर पिटाई की गई. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. किशोर का कपड़ा उतार कर बर्बरता कर रहे है ग्राम प्रधान के बेटे समेत स्थानीय लोग की भीड़ तमाशाबीन बनी हुई दिखाई दे रहीं हैं.
सामने कुर्सी जमाएं ग्राम प्रधान पिटाई होते हुए नजरा देख रहे हैं.हद तो यह देखिए कि नाबालिग को पत्थर पर उठा के पटका भी जा रहा है.मारने वाले दबंग बिल्कुल बेख़ौफ़ हैं, वह कहते सुनाई दे रहे हैं का होगा, सब कोर्ट कचहरी देख लेंगे, ‘फांसी सजा ही होगा ना’…!
ग्राम प्रधान ने बैठकर नाबालिग को अपने सामने मरवाएं जा रहा है. मारते-मारते मन न भरने पर खंभे से बांधकर की नाबालिग की पिटाई की जा रही है यहां तक की किशोर को पत्थर के टुकड़ों पर उठाकर पटका भी जा रहा है.नाबालिग की चोरी के आरोप में रूह कंपा देने वाला बर्बरता का वीडियो देख लोगों के मुख से भले ही आह निकल पड़ रही है.
लेकिन इस बर्बरता को अंजाम देने वाले प्रधान के बेटे और उसके गुर्गों का जरा भी दिल नहीं पसीजा है, वह पूरी तरह से रौब में बेख़ौफ़ होकर किशोर को पीटे जा रहें हैं.डंडा टूटने पर दूसरे डंडे से पीटाई दर पीटाई की जा रही है. किशोर तड़प रहा है चीख पुकार कर रहा है,लेकिन रहम बरतने के बजाए उसे तालिबानी सजा दी जा रही है. पूरा मामला मिर्ज़ापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र बरडीहा कला सरहरा गांव का बताया जा रहा है.
मोबाइल चोरी में मासूम नाबालिक की बिजली के खंबे में बांधकर पिटाई का वायरल वीडियो जहां दबंगो दबंगई को दर्शाता हुआ दिखाई दे रहा है तो वहीं हलिया पुलिस मामले पर पर्दा डालने में जुटी रही है. इस सम्पूर्ण घटनाक्रम में ग्राम प्रधान पन्नालाल के उनके बेटे सहित आधा दर्जन लोगों को किशोर को बिजली के खंभे से बांधकर पीटते हुए देखा जा रहा है.
दरअसल, यह पूरा मामला 01जनवरी 2025 यानी नए साल का बताया जा रहा है. जहां एक ओर लोग नए साल के जश्न में डूबे हुए थे वहीं नाबालिग किशोर पर दानवीय अत्याचार होता रहा है. इस तालिबानी दंड को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी, लेकिन मारने वालों और मौके पर मौजूद लोगों की रुह क्या उनकी जुबां से चूं तक नहीं निकला है.
पीड़ित किशोर के पिता का आरोप है कि पुलिस ने भी इस मामले में त्वरित कार्रवाई के बजाए उल्टे बर्बरता का शिकार हुए किशोर अशोक को रात भर थाने में बैठाएं रखा है.
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. शुक्रवार को लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर किशोर का उपचार कराया गया है. वहीं इस मामले में हलिया थाना प्रभारी मामले को निरंतर टरकाते दिखाई दिए हैं.
इस संदर्भ में पीड़ित किशोर अशोक के पिता जगजीवन ने एक और बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि दो बोरा धान बेचकर उसने पैसा दिया है तब जाकर उसके बेटे को छोड़ा गया है.
पीड़ित पिता ने बेटे अशोक को बर्बर तरीके से पीटने वालों में सुरेंद्र ,बबलू कोटेदार, धीरज, इंद्रजीत, रामभरोस एवं पंकज पटेल इत्यादि के शामिल होने का उल्लेख करते हुए ग्राम प्रधान और उनके बेटे से जान-माल के ख़तरे का अंदेशा जताया है.
वहीं दूसरी ओर देर शाम शुक्रवार को मीडिया के लोगों को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत एक बच्चे को चोरी के आऱोप में मारने-पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें थाना हलिया पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए घटना से सम्बन्धित 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ एवं कार्यवाही की जा रही है.
परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है तथा वीडियो, घटना सम्बन्धित अन्य साक्ष्यो की गहनता से जांच कर घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही है.