गोंडा में तालिबानी सजा: युवक को चोर समझ दबंगों ने रस्सी से बांधा, सरेआम की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

गोंडा : जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के नव्वागांव से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां कुछ दबंगों ने एक युवक को चोर समझकर न केवल रस्सी से बांध दिया, बल्कि सरेआम तालिबानी अंदाज में उसकी बेरहमी से पिटाई भी कर डाली.यह पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक को खंभे से बांधकर कुछ लोग बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं.युवक की पहचान मजीद के रूप में हुई है, जो बार-बार खुद को बेकसूर बताते हुए रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन दबंगों का दिल नहीं पसीजा.

पीड़ित मजीद ने इटियाथोक थाने में इस संबंध में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.

पुलिस ने पीड़ित मजीद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटियाथोक में मेडिकल जांच के लिए भेजा, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया.एसएचओ इटियाथोक का कहना है कि मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून को हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

 

Advertisements
Advertisement