Vayam Bharat

बेटी और पत्नी से बात की, फिर इंजीनियर ने अटल सेतु से समंदर में लगा दी छलांग, वीडियो वायरल

मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां आर्थिक तंगी से परेशान होकर 38 साल के इंजीनियर श्रीनिवास ने बुधवार की दोपहर अटल सेतु से समंदर में छलांग लगा दी. पुलिस ने बताया कि अब तक लाश को बरामद नहीं किया जा सका है. स्थानीय मछुआरों के साथ मिलकर उसकी तलाश में जुटी है. बताया जा रहा है कि श्रीनिवास बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे घर से निकले थे. रास्ते से उन्होंने पत्नी और चार साल की बेटी से फोन पर बात की थी. मगर किसी को अंदाजा नहीं था कि वह खुदकुशी करने जा रहा है.

Advertisement

श्रीनिवास के परिजनों का कहना है कि उसकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी. 2023 में कुवैत में काम करने के दौरान फर्श साफ करने वाला पदार्थ पीकर आत्महत्या का प्रयास किया था. इस घटना के बाद श्रीनिवास के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. श्रीनिवास को खोजने के लिए मछली पकड़ने वाली नौकाओं, समुद्री सुरक्षा गार्डों की मदद ली जा रही है. हालांकि खराब मौसम के कारण तलाशी अभियान में बाधा आ रही है.

इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि श्रीनिवास ने अपनी टाटा नेक्सन कार से अटल सेतु पर आता है और पुल की रेलिंग पर चढ़कर समंदर में कूद जाता है. पुलिस के मुताबिक, श्रीनिवासन कुरुतुरी डोंबवली के रहने वाले था. करीब 8 महीने पहले वह कुवैत से घर आया था. मुंबई में उन्होंने कारोबार शुरु किया था.

पुलिस ने बताया कि बारिश और हाई टाइड के कारण खोज अभियान में दिक्कत आ रही है. बता दें, अटल सेतु से कूदकर खुदकुशी की यह दूसरी घटना है, इससे पहले 20 मार्च को एक महिला डॉक्टर ने यहां से कूदकर अपनी जान दी थी.

Advertisements