बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया आज की तारीख में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चित हैं. वैसे ये नाम आपने पहले भी कई बार सुना होगा. कभी फिल्म में रोल को लेकर, कभी आइटम सॉन्ग को लेकर लेकिन इस बार इनकी चर्चा हो रही है 6 करोड़ बीस लाख रुपये वाले एक कॉन्ट्रैक्ट को लेकर. मामला कर्नाटक से जुड़ा है. इसलिए इस चर्चा में सवाल भी है. राज्य सरकार का जवाब भी है और क्षेत्रवाद वाले एंगल से बहस भी है. पहले पूरी कहानी बताते हैं.
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को 2 साल के लिए मैसूर सैंडल सोप की ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. 22 मई को यानी कल कर्नाटक सरकार की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. नोटिफिकेशन में इसका जिक्र है कि तमन्ना भाटिया 2 साल तक मैसूर सैंडल सोप की ब्रांड एंबेसडर रहेंगी. ये भी लिखा गया है कि इसके लिए उन्हें 6 करोड़ बीस लाख रुपए की रकम दी जाएगी.
सरकार से कई तरह के सवाल पूछ रहे लोग
कर्नाटक सरकार के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर सवालों की बौछार है. कर्नाटक के लोग सरकार से कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं. एक प्रश्न आपके मन में ये उठ रहा होगा कि आखिर कर्नाटक सरकार पर सवाल क्यों उठ रहे हैं. दरअसल, KSDL यानी कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट्स लिमिटेड इस साबुन का मैन्युफैक्चरिंग करती है. ये साबुन कर्नाटक में सांस्कृतिक महत्व रखता है. इसलिए कन्नड़ वाले सवाल सरकार से पूछे जा रहे हैं.
फिर तमन्ना भाटिया को कॉन्ट्रैक्ट क्यों दिया?
ये सवाल पूछा जा रहा है कि कई कन्नड़ अभिनेत्रियां हैं, फिर किसी बाहरी व्यक्ति को क्यों चुना गया? रश्मिका मंदाना का नाम लेकर पूछा गया कि कई कन्नड़ अभिनेत्रियां थीं फिर भी तमन्ना भाटिया को ये कॉन्ट्रैक्ट क्यों दिया गया? सिर्फ कन्नड़ एक्ट्रेस को इस ब्रांड को प्रेजेंट करने का अवसर दिया जाना चाहिए था. पिछले कई घंटों से सोशल मीडिया पर ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं.
कर्नाटक सरकार में मंत्री पाटिल का जवाब
इस पर कर्नाटक सरकार ने जवाब भी दिया है. कर्नाटक सरकार में मंत्री एमबी पाटिल ने सोशल मीडिया पर इसका जवाब दिया और ये भी बताया कि इसके लिए तमन्ना भाटिया को ही क्यों चुना गया है. लिखा कि कन्नड़ फिल्म उद्योग के प्रति गहरा सम्मान और आदर है. कुछ कन्नड़ फिल्में तो बॉलीवुड फिल्मों को भी टक्कर दे रही हैं. मैसूर सैंडल का इरादा कर्नाटक से बाहर के बाजारों में भी पहुंच बनाना है. कर्नाटक का गौरव राष्ट्र का रत्न भी है इसलिए कई मार्केटिंग एक्सपर्ट्स से बात करने के बाद बोर्ड ने ये फैसला लिया है.
ब्रांड एंबेसडर चुनने के लिए काफी विचार-विमर्श और कई बातों पर ध्यान देना पड़ता है. जैसे किसी भी कैटेगरी के लिए उपलब्धता, सोशल मीडिया प्रेजेंस का खास ध्यान रखना पड़ता है. इंस्टाग्राम पर तमन्ना भाटिया के 2.8 करोड़ फॉलोअर्स हैं और वो इसके लिए बिल्कुल सही हैं. कर्नाटक सरकार में मंत्री एमबी पाटिल ने नाम लेकर बताया कि कई कन्नड़ एक्ट्रेस को लेकर चर्चा हुई थी लेकिन उनको कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिल पाया इसकी वजह भी उन्होंने बताई.
दीपिका पादुकोण के नाम को लेकर हुई थी चर्चा
ये बताया कि दीपिका पादुकोण के नाम को लेकर चर्चा हुई थी लेकिन वो बजट में नहीं थीं. रश्मिका मंदाना को भी इस कॉन्ट्रैक्ट को लेकर एप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने दूसरा प्रोजेक्ट साइन कर लिया था. इसके अलावा कियारा आडवाणी, पूजा हेगड़े समेत और भी अभिनेत्रियों का नाम लिया गया. आपको बता दें पिछले कुछ साल से कर्नाटक में कन्नड़ एक बड़ा मुद्दा है. इस मुद्दे पर कंट्रोवर्सी होती रहती है. कर्नाटक सरकार के इस फैसले पर भी विवाद की अभी सिर्फ शुरुआत है
तमन्ना भाटिया के के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी वो इसी महीने रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म रेड 2 में दिखी हैं. वो इस फिल्म के आइटम सॉन्ग में दिखी थीं. पिछले साल वो राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 के गाने को लेकर भी तमन्ना भाटिया की खूब चर्चा हुई थी. वैसे भी तमन्ना भाटिया सोशल मीडिया पर छाई रहती है. हो सकता है कर्नाटक सरकार ने इसी का इनाम दिया हो.