Madhya Pradesh: अशोकनगर जिले अंतर्गत आने वाले ग्राम अथाईखेड़ा स्थित पुरा आवाद में रविवार दोपहर लगभग 3:30 बजे एक दुखद घटना घटित हो गई। बारिश और आंधी के दौरान एक पुराना इमली का पेड़ पुरानी छतरी पर गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
तो वही आपको बता दें घटना में 55 वर्षीय मेहरवान अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में 38 वर्षीय परमाल अहिरवार और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने मेहरवान को मृत घोषित कर दिया। मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है और घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
आंधी बारिश और पानी से बचने के लिए पुरानी छतरी में करीब 12 से 15 लोग बैठे हुए थे स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना से पहले छतरी में करीब 12 से 15 लोग बैठे हुए थे। आंधी शुरू होने पर कुछ लोग वहां से चले गए। जब पेड़ गिरने लगा तो कुछ और लोग भी भाग निकले, लेकिन तीन लोग पेड़ की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि छतरी काफी पुरानी थी और उसके पास ही इमली का पेड़ खड़ा था। आंधी तूफान आने पर इमली का पेड़ इस छतरी पर गिर गया और हादसा हो गया.
Advertisements