अमित शाह की सभा के वीडियो से छेड़छाड़:कांकेर में सियासी घमासान; भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया थाने में प्रदर्शन

कांकेर में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। मामला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा के एक वीडियो का है। कांग्रेस प्रवक्ता अजय भस्वानी ने इस वीडियो को एडिट कर राहुल गांधी के ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ अभियान से जोड़कर पोस्ट किया।

इस पोस्ट के विरोध में रविवार (14 सितंबर) रात भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने में प्रदर्शन किया। उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। सांसद भोजराज नाग भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए।

कांग्रेस ने FIR खारिज की मांग की

सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर एफआईआर खारिज करने की मांग की। कांग्रेस विधायक सावित्री मंडावी ने आरोप लगाया कि भानुप्रतापपुर में सांसद द्वारा थाना प्रभारी को सार्वजनिक स्थल पर गाली देने का मामला दर्ज नहीं किया गया।

थाना प्रभारी मनीष नागर के अनुसार, पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला ने कार्रवाई पर रोक लगा दी है। सांसद नाग ने कहा कि वे इस मामले की उचित जांच के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखेंगे।

Advertisements
Advertisement