डूंगरपुर: विधानसभा क्षेत्र डूंगरपुर की ग्राम पंचायत टांडी ओबरी में गुरुवार को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई सौगात मिली. डूंगरपुर विधायक एवं आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोगरा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टांडी ओबरी में विधायक मद से 25 लाख रुपए की लागत से बने नव निर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया.
कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों, छात्र-छात्राओं और कांग्रेस पदाधिकारियों ने विधायक घोगरा का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार, उप जिला प्रमुख सुरता परमार, प्रधान कांता देवी कोटेड, उप प्रधान गुलाब सिंह चौहान, सरपंच देवीलाल कोटेड, उप सरपंच राजकुमार कोटेड, जिला परिषद सदस्य गुलशन मनात, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण साद सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.
विधायक घोगरा ने कहा कि शिक्षा ही बच्चों का असली हथियार है. “अगर हमारे बच्चे शिक्षित होंगे तो वे न केवल अपने परिवार बल्कि समाज और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की राह में जो भी कमी होगी उसे पूरा करना मेरी प्राथमिकता है। आज ये नए कक्षा कक्ष हमारे बच्चों को बेहतर वातावरण में पढ़ाई करने का अवसर देंगे.”
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में विद्यालय के विकास और विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
ग्रामीणों और अभिभावकों ने भी विधायक घोगरा को धन्यवाद देते हुए कहा कि कक्षा कक्षों के निर्माण से विद्यार्थियों को अब पढ़ाई के लिए पर्याप्त स्थान मिलेगा और शिक्षा का स्तर बेहतर होगा.