तंदूरी रोटी बनी मौत की वजह! अमेठी में शादी समारोह में भिड़े दो युवक, दोनों की गई जान

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से हैरान कर देने वाली एक खबर सामने आई है. यहां शादी समारोह के दौरान तंदूरी रोटी को पहले लेने के विवाद में दो युवकों की जान चली गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह सनसनीखेज घटना जामो थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव में हुई, जहां एक आम सी बात ने हिंसक रूप ले लिया और परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं.

Advertisement

दरअसल, घटना शनिवार शाम की है जब बलभद्रपुर गांव निवासी रामजियावन वर्मा की बेटी की शादी थी. बारात शांतिपूर्ण ढंग से आई और रस्में निभाई जा रही थीं. लेकिन जैसे ही खाने का वक्त आया और तंदूरी रोटी परोसी जाने लगी. इस दौरान 18 वर्षीय रवि कुमार उर्फ कल्लू और 17 वर्षीय आशीष कुमार के बीच पहले रोटी लेने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई. मामूली विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि दोनों युवक लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर टूट पड़े.

हिंसक झगड़े में आशीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल रवि को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाया जा रहा था. मगर, रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया. इस दुहाई देने वाले हादसे की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया. शादी का घर पल भर में शोक स्थल बन गया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

 

 

Advertisements